DRG Operation: Chhattisgarh के Abujhmad के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक ऐसा ऑपरेशन अंजाम दिया, जिसे बीते 40 सालों का सबसे बड़ा Naxal विरोधी अभियान बताया जा रहा है. बुधवार सुबह Narayanpur जिले में शुरू हुए इस ऑपरेशन में प्रतिबंधित Communist Party of India (Maoist) के कम से कम 27 नक्सली मारे गए. सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि संगठन का एक टॉप लीडर Basavaraju वहां छिपा है. ये लीडर कैसे मारा गया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.