The Lallantop

मुरथल जाकर एक पराठा और पानी ऑर्डर किया, बिल 1184 रुपये... खाने वाले ने ये बात छिपा ली

दिल्ली के एक शख्स ने मुरथल के रेशम ढाबे पर पराठा और पानी ऑर्डर किया था. इसके बदले उसे 1184 रुपये का बिल थमा दिया गया. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गया. लोगों ने ढाबे वाले के लिए खूब बुरा-भला कहा. लेकिन अब पूरा 'सच' पता लगा है.

Advertisement
post-main-image
पराठे के बिल की वायरल तस्वीर.

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के बीच मुरथल काफी मशहूर है. रात को अचानक दोस्तों के साथ गेड़ी मारने का मन करे तो मुरथल चल दो. बढ़िया फैमिली टाइम बिताना है तो मुरथल चल दो. अच्छा मौसम हुआ तो मुरथल चल दो. जो मुरथल के बारे में नहीं जानते उन्हें बता दूं ये दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर बीच में पड़ने वाला इलाका है. जो सिर्फ बड़े-बड़े महल माफिक बने ढाबों से भरा हुआ है. मक्खन से लिपटे पराठों की महक गुजरने वालों को रोक ही लेती है. लेकिन फिलहाल ये मुरथल अपने पराठों के लिए नहीं बल्कि एक विवाद के कारण चर्चा में है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मुरथल के रेशम ढाबा का एक बिल वायरल है. दिल्ली के एक निवासी ने बिल शेयर करते हुए लिखा है कि सिर्फ एक पराठे और पानी के लिए 1184 रुपये चार्ज किए गए. जी हां, 1184 रुपये, और ये ओरिजलन बिल है. इसमें कोई मिस्टेक नहीं हुई है. कस्टमर ने पोस्ट के साथ बिल की कॉपी भी लगाई है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

कस्टमर ने कहा कि कुछ हल्का फुल्का खाने के लिए वो रेशम ढाबा गए. पराठा और पानी ऑर्डर किया. खाना खाया और बिल मांगा. टोटल बिल 1100 रुपये से ऊपर का बना, बिल देखकर वो पूरी तरह शॉक्ड हो गए. उन्होंने बिल को लेकर सवाल किया तो कहा गया कि ढाबा मालिक से बात कीजिए. ढाबा मालिक के पास पहुंचे तो उसने कोई भी डिस्काउंट देने से मना कर दिया. आखिर में कस्टमर ने पूरा बिल चुकाया लेकिन बिल की फोटो पोस्ट कर दी. लोग इस पर किस्म-किस्म के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

एक्स पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘सिर्फ किसानों की फसल ही सस्ती है, बाकी सब कुछ महंगा है.’ बाकी लोगों ने भी कुछ ऐसे ही रिएक्शन दिए. सभी का एक ही सवाल था कि एक पराठा 1000 रुपये से ज्यादा का कैसे हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'इतने दाम में तो पूरा परिवार पराठे की दावत उड़ा सकता है, उसके बाद भी पैसे बच ही जाएंगे.’

इस पूरे प्रकरण में सबसे मजेदार चीज तो ढाबे वाले का जवाब है. स्थानीय मीडिया से बातचीत में रेशम ढाबा के मैनेजर मंगत मलिक ने कहा, ‘जिस पराठे पर बहस हो रही है वो कोई साधारण पराठा नहीं था. वो एक 21 इंच का स्पेशल पराठा था. जिसमें 6 तरह की सब्जियां भरी हुई थीं. ये एक कॉम्बो था. साथ में रायता, सलाद, गुलाब जामुन, खीर और चार पापड़ भी थे. ये सिर्फ पराठा नहीं बल्कि पूरा का पूरा एक मील था. आमतौर पर 5-6 लोग बैठकर इस मील को खाते हैं.’

मलिक ने ये भी दावा किया कि खाने के बाद दिल्ली के युवा 20 पर्सेंट डिस्काउंट मांगने लगे. जिसे मना कर दिया गया. उन्हें डिस्काउंट नहीं मिला तो बात को गलत एंगल से पोस्ट करके बिल पोस्ट कर दिया गया.

Advertisement

वीडियो: तारीख: भारत के लोग 800 साल पहले क्या खाते थे? भुने चूहे, पराठा या सलाद?

Advertisement