The Lallantop

मुनव्वर फारूकी ने जस्टिन बीबर की बीमारी का मज़ाक उड़ाया, लोगों ने बुरा घेर लिया!

लोगों ने कहा - "मुनव्वर ‘बिग ब्रदर शो’ की थर्ड क्लास कॉपी के विनर हैं"

Advertisement
post-main-image
मुन्नवर फारुखी ने जस्टिन बीबर की बीमारी का मज़ाक उड़ाया तो ट्विटर में विरोध हुआ. (फोटो- इंडिया टुडे)

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हुई है, जिसकी वजह से आधे चेहरे पर लकवा मार गया. अब इस वीडियो पर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने टिप्पणी कर डाली. अपने एक ट्वीट में उन्होंने जस्टिन की बीमारी को लेकर मजाक उड़ाया. मुनव्वर फारूकी की इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने कॉमेडियन को जमकर लताड़ लगाई है. क्या कहा था मुनव्वर फारूकी ने और क्या है पूरा बवाल आइए जानते हैं.

Advertisement

मुनव्वर फारूकी ने ट्वीट किया 

‘प्रिय जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं. भारत में भी राइट साइड काम नहीं कर रहा है.’

Advertisement

दरअसल मुनव्वर फारूकी ओने ट्वीट के ज़रिए दक्षिणपंथी विचाराधारा से जुड़े लोगों पर निशाना साध रहे थे. मुनव्वर ने अपने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 

क्यों हुआ बवाल?

कुछ का कहना था कि किसी की बीमारी का मजाक बनाना अच्छा बात नहीं. तो कुछ ने सोशल मीडिया पर इसे डार्क कॉमेडी का तमगा भी दे दिया. आइए देखते हैं इससे मिलते जुलते कुछ रिएक्शन 

Rumim नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा 

Advertisement

‘किसी की बीमारी या विकलांगता का मजाक उड़ाना बेहद शर्मनाक है. आपने कंगना के शो के माध्यम से भले ही कुछ प्रसिद्धि और पैसा कमाया हो, लेकिन आपने अपना दिमाग और समझदारी खो दी है!’
 


सचिन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा 

असंवेदनशील व्यक्ति से आप क्या ही उम्मीद कर सकते हैं? प्रिय ‘मु-गवार’, एक बीमार व्यक्ति का मज़ाक उड़ाना और उसे मज़ेदार समझना असल में नासमझी है

निक्की नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा

जाहिल!!! क्या ये ऐसा कुछ है जिसके बारे में आपको मजाक करना चाहिए ??? अपने एजेंडे के लिए किसी की बीमारी का मजाक बनाना आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है.

Damon  नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा 

और मुनव्वर ‘बिग ब्रदर शो’ की थर्ड क्लास कॉपी के विनर हैं

एंडी कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा 

प्रिय मुनवार फारुकी, यह कोई मज़ाक नहीं है. आप इससे बेहतर हैं.

सैयद फैजान अहमद ने लिखा 

किसी की बीमारी का मजाक बनाना आपकी मूर्खता को दर्शाता है.

जस्टिन बीबर ने अपनी बीमारी के बारेमें बताते हुए जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने आगामी सभी शो और कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं. फिलहाल वह कुछ दिन आराम करना चाहते हैं.
 

Advertisement