The Lallantop

MA, LLB, MSW डिग्री वाले स्कूल प्रिंसिपल ने 9वीं की छात्रा का रेप किया, पीड़िता 4 महीने की प्रेग्नेंट है

आरोपी प्रिंसिपल जयराजू काफी क्वालिफाइड है. उसने बीएड के अलावा साहित्या से एमए किया है. एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है. इसके अलावा मास्टर ऑफ सोशल वर्क की भी पढ़ाई की है.

Advertisement
post-main-image
स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग छात्रा के साथ रेप का आरोप लगा है. (तस्वरी-इंडिया टुडे)

आंध्र प्रदेश के डॉ. बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल पर नाबालिग छात्रा के साथ रेप करने का आरोप लगा है. बताया गया है कि अब पीड़िता प्रेग्नेंट है. उसके परिवार को इस घटना के बारे में चार महीने बाद पता चला, जब बच्ची के पीरियड्स आने बंद हो गए. उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया तो नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई. इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अपूर्वा जयचंद्रन की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी प्रिंसिपल जयराजू काफी क्वालिफाइड है. उसने बीएड के अलावा साहित्या से एमए किया है. एलएलबी की डिग्री भी हासिल की है. इसके अलावा मास्टर ऑफ सोशल वर्क की भी पढ़ाई की है. वहीं पीड़िता स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ती है. आरोप है कि जयराजू ने चार महीने पहले उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. रिपोर्ट के अनुसार घटना के बारे में पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन कुछ समय बाद जब उसके पीरियड्स बंद हो गए तो परिवार उसे डॉक्टर के पास ले गया. वहां मेडिकल जांच में बच्ची के प्रेग्नेंट होने की बात पता चली.

इसके बाद बच्ची ने अपने परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया. परिवार तुरंत रायवरम पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस को मामले की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने बताया कि पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले फरवरी 2025 में तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया था. रेप का आरोप स्कूल के ही तीन टीचरों पर लगा. इस घटना के बाद छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. परिवार के पूछने पर उसने मामले की जानकारी दी थी. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

वीडियो: राजस्थान: पुलिसवाले की शर्मनाक हरकत, 3 साल के बच्चे के सामने प्रेग्नेंट महिला से रेप

Advertisement
Advertisement