The Lallantop

Swiggy से एक शख्स ने सालभर में 42 लाख रुपये का खाना मंगाया, एक ने 1600 बिरयानी ऑर्डर दिए

बिरयानी का ऑर्डर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दिन चरम पर पहुंचा. तब चंडीगढ़ के एक परिवार ने एक बार में 70 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर लगाया था.

Advertisement
post-main-image
वैलेंटाइन डे के दिन लोगों ने हर मिनट 271 केक ऑर्डर किए. (फोटो- इंडिया टुडे)

एक सवाल. देश के टॉप इंस्टीट्यूट में औसतन कितना पैकेज मिलता होगा? जवाब बताए देते हैं. अगर आपने 2022 में IIM अहमदाबाद से MBA किया होगा तो औसत पैकेज 35 लाख के अल्ले-पल्ले मिलेगा. ये जानकारी खुद IIM अहमदाबाद ने दी है. अब इत्ते पइसे में आपको पूरे साल का गुज़ारा करना होगा. इसमें खाना, पीना, रहना सब शामिल है. एजुकेशन लोन की किस्त भी. लेकिन मुंबई के एक सज्जन हैं. सज्जन कहें या खब्बू, ये फैसला आप कर लीजिएगा. इस बंदे ने साल 2023 में ‘मात्र’ 42 लाख 30 हजार रुपये का खाना ऑर्डर कर खाया है. ये जानकारी दी है ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Swiggy ने.

Advertisement
Swiggy से 42 लाख रुपये का खाना खाया

हर साल के अंत में कंपनियां अपना पूरे साल का डेटा शेयर करती हैं. कितने मीम देखे गए. कौन-कौन सी मूवी देखी गईं. कौन सी पिच्चर ने बवाल मचाया. किसने कितना खाया और ऑर्डर किया. इसी क्रम में Swiggy ने अपनी भी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट का नाम है ‘How India Swiggy’d in 2023’. इसमें देशभर का डेटा है. किसने क्या-क्या ऑर्डर लगाया? कौन सी डिश सबसे ज्यादा खाई गई?

Swiggy की रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने साल 2023 में उनके ऐप से 42 लाख 30 हजार रुपये का खाना ऑर्डर किया. ये आंकड़ा IIM अहमदाबाद के औसत सालाना पैकेज से भी ज्यादा है. ये जानकर अगर आपकी आंखें गोल हो गई हैं तो सामान्य हो जाइए. ये सच है.

Advertisement
1600 से ज्यादा बिरयानी ऑर्डर की

Swiggy ने अपनी रिपोर्ट में कई और आंकड़े बताए. जैसे बिरयानी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इतना कि देश के लोगों ने इस साल हर सेकेंड औसतन ढाई बिरयानी ऑर्डर किए हैं. बिरयानी ऑर्डर करने के मामले में सबसे आगे रहे हैदराबाद के एक शख्स. इन्होंने इस साल कुल 1 हजार 633 बिरयानी ऑर्डर किए. माने हर दिन औसतन चार प्लेट से ज्यादा.

(ये भी पढ़ें: Swiggy ने वैकेंसी निकाली, इस 'भूखे' कैंडिडेट के क्रिएटिव CV ने लोगों का दिल जीत लिया)

207 पिज़्ज़ा ऑर्डर किए गए

Swiggy ने ये भी बताया कि बिरयानी का ऑर्डर किस दिन अपने चरम पर पहुंचा. दिन था वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का. इस दिन चंडीगढ़ के एक परिवार ने एक बार में 70 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर लगाया था. झांसी के रहने वाले एक शख्स ने एक दिन में 269 आइटम ऑर्डर किए. वहीं भुवनेश्वर के एक शख्स ने एक दिन 207 पिज़्ज़ा ऑर्डर किए.

Advertisement
बेंगलुरु देश की ‘केक कैपिटल’ 

इस सब के बीच हम इंडियंस का मीठे से प्यार कैसे दूर हो सकता है. Swiggy ने अपनी रिपोर्ट में इस पर भी बात की है. आंकड़ों के मुताबिक बेंगलुरु ने देश की ‘केक कैपिटल’ का तमगा हासिल किया. शहर में एक साल में 85 लाख केक ऑर्डर किए गए. वहीं वैलेंटाइन डे के दिन लोगों ने हर मिनट 271 केक ऑर्डर किए.

जाते-जाते साउथ इंडियन डिश की बात भी बता देते हैं. हैदराबाद के एक शख्स ने सालभर में 6 लाख रुपये की सिर्फ इडली ऑर्डर की. आपने साल भर क्या-क्या ऑर्डर किया, कमेंट करके हमें बताइए.

वीडियो: Swiggy, Zomato जब नहीं बढ़ाते दाम तो खाना महंगा क्यों हो जाता है?

Advertisement