The Lallantop

'पवन सिंह को हमने धमकी नहीं दी', लॉरेन्स गैंग ने ऑडियो मेसेज भेज क्लियर कर दिया!

पवन सिंह को धमकी मामले में नया मोड़ आया है. लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हरि बॉक्सर ने कहा है कि उनकी गैंग की ओर से पवन सिंह को कोई धमकी नहीं दी गई है.

Advertisement
post-main-image
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने पवन सिंह को धमकी की बात से इनकार किया है (india today)

भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को धमकी मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर दावा किया है कि पवन सिंह को उनकी गैंग की ओर से कोई धमकी नहीं दी गई है. ऑडियो संदेश में हरि बॉक्सर ने ये भी कहा कि पवन सिंह सिक्योरिटी लेने के लिए ऐसा बोल रहे होंगे लेकिन उन्हें कोई धमकी नहीं दी गई. पवन सिंह के खिलाफ थाने में रिपोर्ट की बात भी ऑडियो संदेश में कही गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर कहा, 

हमारी गैंग की ओर से पवन सिंह को कोई धमकी नहीं दी गई है. पवन सिंह ये सब सुरक्षा लेने के लिए कह रहे होंगे. वो हमारे खिलाफ उल्टा-सीधा बोल रहे हैं. इसकी थाने में शिकायत दी गई है लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें कोई धमकी नहीं दी गई.

Advertisement

संदेश में आगे कहा गया,  

हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं. जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे हम धमकी नहीं देंगे. बल्कि एक-47 की गोलियों से भून देंगे.

6 दिसंबर को मिली थी धमकी

बीती 6 दिसंबर को भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कथित तौर पर धमकी भरे मैसेज मिले थे. इसमें कहा गया था कि वह सलमान खान के साथ काम न करें. धमकी मिलने के दौरान पवन सिंह मुंबई में ही मौजूद थे और बिग बॉस के फाइनल में गेस्ट के रूप में शामिल होने वाले थे. धमकी मिलने के बाद पवन सिंह से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है. इसके बाद पवन सिंह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई.

Advertisement

वीडियो: नेतानगरी: राहुल-अडानी पार्टी में एक साथ? पीएम मोदी ने सांसदों को क्या सलाह दे डाली?

Advertisement