मैं लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर भरोसा न करें. सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के मुताबिक कुछ भी नहीं हुआ है.
अमृतसर में रात को धमाके की आवाजें कहां से आईं जिससे लोग डर गए?
सुबह होते होते अफवाहें तेज हो गईं.

धमाके की आवाज़ से दहशत में थे लोग
अमृतसर और पाकिस्तान के बॉर्डर के इलाके में देर रात धमाके की आवाज़ सुनी गई. करीब रात के डेढ़ बज रहे होंगे. धमाके की आवाज़ से लोग सहम गए. टीवी खोल कर खबरें देखने लगे कि कहीं कोई हमला तो नहीं हुआ है. टीवी देखने के बाद लोगों को कहीं कुछ पता नहीं चला. फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे, एक दूसरे से कन्फर्म करने लगे. कुछ ने तो ये भी पोस्ट किया कि धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि उनके घर तक हिल गए.
हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना था कि कोई धमाका नहीं हुआ है. उन्होंने जेट सोनिक बूम की आवाजें सुनी हैं. इसीलिए घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.
सोशल मीडिया पर खबरें चलने के बाद न्यूज़ एजेंसी ANI ने खबर दी कि पाकिस्तान बॉर्डर के आस-पास वायुसेना ने अभ्यास किया है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की देर रात पंजाब और जम्मू के कई हिस्सों में वायुसेना ने फाइटर एयरक्राफ्ट्स के साथ प्रैक्टिस की और जिस धमाके की आवाज़ लोगों ने सुनी वो सुपरसोनिक फाइटर जेट्स की थी. मतलब जो फाइटर प्लेन उड़ रहे थे ये उसी की आवाज थी. ऐसा नहीं था कि कोई धमाका हुआ.
हालांकि लोकल पुलिस और प्रशासन ने इस तरह की जानकारी होने से इनकार किया. अमृतसर के एडिशनल डीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा-
सुबह पौने 10 बजे के करीब ANI न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक ये बात साफ हो गई कि IAF की ड्रिल के पीछे मकसद यही था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स अगर कुछ हिमाकत करती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
सुबह तक ये बात लगभग पूरी तरह साफ हो गई कि अमृतसर में लोगों ने जिन धमाकों की आवाज़ सुनी वो IAF की ड्रिल की थी. वैसे देर रात लोगों का घबराना भी जायज़ था क्योंकि जिस तरह 26 फरवरी की रात भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया, उसके अगले दिन ही पाकिस्तान की तरफ घुसपैठ की कोशिश की गई थी. उसके बाद से ही बॉर्डर के इलाके में काफी टेंशन का माहौल है.