The Lallantop

गमछा ओढ़कर आया था चोर, चोरी के बाद तसल्ली से आइसक्रीम और चॉकलेट खाई, फिर भागा

Uttar Pradesh के Jhansi की घटना है. पुलिस ने बताया है कि दुकानदार की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
गमछा ओढ़कर दुकान में घुसा चोर. (फाइल फोटो)

झांसी में शहर कोतवाली इलाके की पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर एक दुकान में चोरी हुई. अजब चोरी. चोर गमछा ओढ़कर आया. शहर के बीचों-बीच इस दुकान से कैश और ढाई लाख का माल चुराया, आइसक्रीम और चॉकलेट खाई, फिर मौके से फरार हो गया. चोर ने CCTV कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया था, मगर सफल न हुआ. तो उसकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
क्यों खाई आइसक्रीम?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कॉन्फेक्शनरी की दुकान झांसी के छनियापुरा के सुभाषगंज बाजार में है. यहीं रहने वाले अरविंद साहू दुकान के मालिक हैं. दुकान के पीछे ही अरविंद के जीजा रविन्द्र का घर है. रोज की तरह अरविंद शुक्रवार, 28 जून की रात दुकान बंद कर घर गए. अगली सुबह अरविंद के जीजा रविन्द्र जब अपनी छत पर गमलों में पानी डालने गए, तो उन्होंने देखा कि दुकान की छत पर आइसक्रीम और चॉकलेट के डिब्बे बिखरे हुए हैं.

रविन्द्र को कुछ संदेह हुआ, तो उन्होंने अरविंद को बताया. इसके बाद अरविंद फौरन मौके पर पहुंचे और जब दुकान खोली, तो वहां सामान बिखरा पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान से लगभग दो लाख कैश और अन्य कीमती सामान गायब था. जब CCTV फुटेज चेक किया गया, तो उसमें दिखा कि एक व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाए और गमछा ओढ़े छत के रास्ते से दूकान में उतरा. उसने कैमरे को तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रहा. फिर उसने अपना फोकस चोरी की तरफ लगाया. तसल्ली से चोरी करने के बाद वह छत पर गया और आराम से बैठकर आइसक्रीम और चॉकलेट का लुत्फ लिया. फिर लापरवाह नागरिक की तरह डिब्बे डस्टबिन में भी न डाला. छत पर ही छोड़ कर भाग गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - चोरी कर के थक गया चोर, AC चला कर सो गया, सुबह UP पुलिस ने जगाया

दुकानदार अरविंद साहू ने मीडिया को बताया कि जब उन्होंने दुकान खोली तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था. दो CCTV कैमरे भी टूटे थे. हालांकि, कैमरे के फुटेज दो-तीन जगह सेव होते हैं, जिससे चोरी के बारे में पता चला. 

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी CCTV फुटेज देखा. फुटेज के आधार पर ही चोर की तलाश शुरू की गई है. पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि दुकानदार की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

Advertisement

वीडियो: 'ये लड़के बहुत आगे जाएंगे', हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जीतने के बाद टीम की परफॉर्मेंस को लेकर क्या कहा?

Advertisement