The Lallantop

इंटर्नशिप की पहली सैलरी से लड़के ने क्या खरीदा जो देख सोशल मीडिया गदगदा गया?

लोगों को अपनी पहली सैलरी के दिन याद आ गए.

post-main-image
देवेश ने 24 जुलाई को उस एसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. (फोटो: आजतक और ट्विटर)

देवेश कुमार. Netaji Subhas University of Technology से पढ़कर निकले हैं. वेब डेवलपर हैं. दिल्ली में एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया. लिखा कि उन्होंने अपनी पहली इंटर्नशिप के पैसों से परिवार के लिए AC खरीदा है. एसी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की. फिर क्या था. ट्वीट वायरल हो गया है. लोग तारीफ करते-करते इमोशनल हुए जा रहे हैं.

पहले ट्वीट देख लीजिए. देवेश ने लिखा, 

"फैमिली के लिए एसी खरीदने के लिए अपनी पहली इंटर्नशिप का स्टाइपेंड लगाया."

देवेश का अपने इंटर्नशिप के स्टाइपेंड से एसी खरीदना बाकी ट्विटर यूजर्स को भा गया. कई लोगों ने इसके लिए देवेश को बधाई दी. वहीं कई लोगों ने बताया कि कैसे देवेश के पोस्ट ने उन्हें उनकी पहली सैलरी की याद दिला दी.

तान्या राजहंस नाम की यूजर ने ट्वीट किया,

"बहुत खूब. ये कुछ अनोखी बात है."

भानू सिंह ने देवेश के ट्वीट पर लिखा,

"भैया, आपने मेरा दिल जीत लिया.

मैं भी अपनी पहली इंटर्नशिप सैलरी से मेरे पैरेंट्स को कुछ अच्छा गिफ्ट देना चाहता हूं, हालांकि मैं उन्हें अपनी सैलरी ही दे दूंगा." 

मिहिर पुरोहित नाम के यूजर ने लिखा,

"परिवार के लिए पहला एसी खरीदना सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक है.. एक मिडल क्लास बेटे के लिए.. मैं इस फीलिंग को जानता हूं.."

नवनीत सिंह ने ट्वीट किया,

"मैं आपको जानता नहीं हूं लेकिन मुझे आप पर गर्व है दोस्त."

साक्षी नाम की यूजर ने लिखा,

"बधाई हो!!! उम्मीद है आप अपने सभी सपने पूरे करेंगे. शुभकामनाएं."

वहीं सनी पटेल नाम के यूजर ने मजाक करते हुए लिखा,

"बढ़िया, अब बिजली का बिल भी भरो.

मज़ाक से इतर यह हमेशा एक अच्छा अहसास होता है, जब हम अपनी मेहनत की कमाई से अपने परिवार के लिए कुछ खरीदते हैं. बधाई हो."

तो इस तरह सोशल मीडिया पर लोग देवेश को बधाई दे रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनका परिवार भी इससे बहुत खुश होगा. आपकी इस पर क्या रा. है और आपने अपनी पहली सैलरी से क्या खरीदा था? कॉमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: ट्विटर यूजर ने फोटो एडिट करने को कहा, लड़के से ऐसे जवाब की उम्मीद न रही होगी