The Lallantop

अबूधाबी पहुंचे ट्रंप, सामने खड़ी महिलाएं झटकने लगीं बाल, लोग देखकर हैरान, ये सब था क्या?

Flipping Hair Dance in UAE: डॉनल्ड ट्रंप जब अबूधाबी पहुंचे, उनके स्वागत के लिए दर्जनों महिलाएं सफेद कपड़ों में दो पंक्तियों में खड़ी थीं. सभी अपने खुले-लंबे बालों को एकदम सही तालमेल में एक तरफ से दूसरी तरफ झटक रही थीं. उनके पीछे खड़े पुरुष ड्रम बजा रहे थे और गा रहे थे.

post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट के तीन देशों की यात्रा पर थे. सऊदी अरब और कतर के बाद वो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. UAE में उनका काफी अलग स्वागत (Trump UAE Welcome) किया गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया. लोग जानने को उत्सुक हो गए कि ट्रंप के स्वागत में महिलाएं ऐसा क्यों कर रही थीं. 

डॉनल्ड ट्रंप जब UAE की राजधानी अबूधाबी में पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए दर्जनों महिलाएं सफेद कपड़े में दो पंक्तियों में खड़ी थीं. सभी अपने खुले-लंबे बालों को एकदम सही तालमेल में एक तरफ से दूसरी तरफ झटक रही थीं. उनके पीछे खड़े पुरुष ड्रम बजा रहे थे और गा रहे थे.

युद्ध के माहौल का रिप्रेजेंटेशन

दरअसल स्वागत का ये तरीका UAE के लिए नया नहीं है. ये उनकी परंपरा का हिस्सा है. इसको अल-अय्याला कहते हैं. UNESCO के अनुसार, इसमें कविताएं गाईं जाती हैं, ड्रम बजाया जाता है और लोग डांस भी करते हैं. ऐसा करके किसी युद्ध के दृश्य को रिप्रजेंट करने की कोशिश की जाती है.

लगभग 20-20 की संख्या में पुरुष दो पंक्तियों में एक-दूसरे की ओर चेहरे करके खड़े होते हैं. उनके हाथों में बांस की छड़ियां होती हैं जो सांकेतिक रूप से भाले या तलवार को दिखाते हैं. 

पुरुष अपनी पंक्तियों में लय के साथ ड्रम बजाते हैं, अपने सिर और छड़ियों को हिलाते हैं और गीत गाते हैं. कुछ और कलाकार होते हैं जो पंक्तियों के चारों ओर तलवारें या बंदूकें पकड़े हुए घूमते हैं. कभी-कभी वो तलवार और बंदूक को आकाश की ओर फेंकते हैं और वापस पकड़ लेते हैं.

Al-Ayyala
तस्वीर: UNESCO.
महिलाएं क्या करती हैं?

महिलाएं इस दौरान पारंपरिक पोशाक पहनती हैं. वो पुरुषों की पंक्तियों के आगे खड़ी होती हैं. अपने लंबे बालों को वो एक पैटर्न में एक तरफ से दूसरी तरफ झटकती हैं. इस दौरान कविताएं बदलती रहती हैं. अल-अय्याला के कुछ दृश्य UNESCO के इस वीडियो में देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें: कौन हैं न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद, जिन्होंने 'हाका डांस' करते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी?

UAE के अलावा ये ओमान के कुछ हिस्सों की परंपरा का भी हिस्सा है. दोनों देशों में शादियों और दूसरे उत्सवों के दौरान अल-अय्याला किया जाता है. इसमें अलग-अलग बैकग्राउंड और उम्र के लोग शामिल होते हैं. लेकिन मुख्य कलाकार का चुनाव आमतौर पर विरासत के आधार पर ही होता है. मुख्य कलाकार की जिम्मेदारी होती है बाकी कलाकारों को ट्रेनिंग देना. 

वीडियो: एप्पल के सीईओ को ट्रंप की नसीहत पर सीईओ और भारत ने क्या जवाब दिया है?