कल 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजे आए. बहुतों के नसीब का ऊंट दूसरी करवट बैठ गया . एजाज खान भी उन्हीं में से एक थे. रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा. हालांकि, जनता ने एजाज को नेता मानने से साफ़ मना कर दिया. सोशल मीडिया पर अपने भाषणों के वीडियो रिलीज़ करके एजाज ख़ुद को नेता मानने लगे थे. ये भी कहने लगे थे कि अगर जनता ने उन्हें एक मौका दिया तो जनता की सेवा पूरे मन से करेंगे. लेकिन जनता एजाज से सेवा करवाने के क़तई मूड में नहीं थी. उन्हें केवल 2173 वोट हासिल हुए. जबकि नोटा तक तो 2789 वोट मिले. मतलब एजाज को जित्ते वोट मिले उससे ज़्यादा तो लोगों ने NOTA (इनमें से कोई नहीं) को वोट दिए. एजाज खान की ज़मानत ही जब्त हो गई.
मोदी को धमका देने वाले एजाज खान ने महाराष्ट्र चुनाव में ये बवाल काट दिया
जानेंगे तो माथा पीट लेंगे

एजाज खान ने कहा था 'एक बार मौका दें' लेकिन जनता ने मूड बनाया ही नहीं सेवा करवाने का

भाई को Nota से भी कम वोट मिले हैं
# क्या रहा जीत का मार्जिन
विधानसभा चुनाव में भायखला सीट पर पड़े वोट में एजाज़ का वोट शेयर बेहद कम था. शिवसेना की यामिनी यशवंत जाधव ने 51114 वोट से भायखला सीट पर जीत दर्ज की है. जो मार्जिन है उतने में तो एजाज दो दर्जन बार चुनाव लड़ जाएं. 'Tik Tok' पर 'आपत्तिजनक' वीडियो बनाने और अपलोड करने पर तीन महीने पहले एजाज खान को गिरफ्तार किया गया था. अभिनेता को बाद में अपने वीडियो में सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने के लिए 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को हुआ था जबकि रिज़ल्ट गुरुवार 24 अक्टूबर को घोषित किए गए.
ये भी देखें: