The Lallantop

नीम-हकीम, झोलाछाप डॉक्टरों को डिप्लोमा देकर 'आत्मनिर्भर' बनाएगी शिवराज सरकार

एमपी की यूनिवर्सिटी ने इश्तिहार भी निकाल दिया है

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने नीम हकीम और छोलाछाप डॉक्टरों को डिप्लोमा देकर आत्मनिर्भर बनाने का इश्तिहार निकाला है.
जिन नीम हकीमों और झोलाछाप डॉक्टरों को खतरा-ए-जान कहा जाता है, उन्हें इलाज करने का सर्टिफिकेट देने की तैयारी है. यह काम भोपाल की अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी कराएगी. इस कोर्स का नाम 'प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ डिप्लोमा कोर्स' रखा गया है. अखबार में छपे यूनिवर्सिटी के विज्ञापन में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज चौहान भी नजर आ रहे हैं. विज्ञापन में 'झोलाछाप डॉक्टर' को पीएम मोदी के रोजगार एवं स्वरोजगार के सपने से जोड़ा गया है. इस डिप्लोमा की फीस 24 हजार रुपए रखी गई है.
क्या कहता है यूनिवर्सिटी का इश्तिहार
झोलाछाप डॉक्टरों को खास डिप्लोमा कराने के लिए यूनिवर्सिटी के इश्तिहार का मजमून भी देख लीजिए. इश्तिहार में लिखा है
आत्मनिर्भर भारत हेतु पात्र व्यक्ति नीम-हकीम, झोलाछाप डॉक्टर, ए.एन.एम, मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व्यक्ति और वो सभी, जो 12वीं पास हैं प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ डिप्लोमा करने हेतु पात्र है'.
अभ्यर्थी का बैकग्राउंड नहीं देखते- वीसी आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के वीसी रामदेव भारद्वाज से बात करके कोर्स के बारे में जाना. वीसी ने बताया कि
कोई भी व्यक्ति जो 12वीं पास है, इस कोर्स को कर सकता है. इसमें एडमिशन ऑनलाइन होगा. इसकी परीक्षा भी ऑनलाइन होगी. यह 1 साल का कोर्स होगा. झोलाछाप हो या कुछ भी हो, 12वीं पास करने के बाद कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है. इसमे झोलाछाप का प्रश्न नहीं है. जो पढ़ना चाहता है, वह पढ़े. भले ही फिर वह कोई भी हो. वह निजी तौर पर क्या काम करता है. उसका बैकग्राउंड हमारे लिए मायने नहीं रखता. हमारे लिए जरूरी है कि वह सिलेबस को अच्छी तरह पढ़े और उसके हिसाब से एग्जाम दे. यदि कोई एग्जाम में पास होगा तो उसको सर्टिफिकेट मिलेगा.
Sale(667)
यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा है कि हमें स्टूडेंट्स के बैकग्राउंड से कोई मतलब नहीं है. मन लगाकर पढ़े और डिप्लोमा ले.

‌कांग्रेस ने जताया विरोध कांग्रेस की पिछली कमलनाथ सरकार में रोजगार के नाम पर गाय हांकने और बैंड बाजा बजाने की ट्रेनिंग के कोर्स आए थे. इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने जमकर मजाक उड़ाया था. अब शिवराज के सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार के अधीन आने वाले अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय के कोर्स पर कांग्रेस तंज कस रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा
यह बेहद गंभीर और विवादास्पद मामला है. नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टर किस तरह से इलाज करते हैं, यह सब जानते हैं. पहले हमने कई बार सुना है कि किस तरह से झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद लोगों की जान तक जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद पता नहीं क्यों बीजेपी सरकार उन्हें कोर्स करवाकर सर्टिफिकेट देने जा रही है.
क्यों बना था अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय दरअसल हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी माध्यम में हर विषय में शिक्षा के लिहाज से इस विश्वविद्यालय को बनाया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मध्य प्रदेश की इस एकमात्र हिंदी यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2011 में की गई थी. लेकिन यूनिवर्सिटी हिंदी के क्षेत्र में वो काम नहीं कर पाई, जिसके लिए इसे बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement