पवनपुत्र हनुमान को सरकारी नोटिस, 'मंदिर खाली करो'
नगर निगम ने भेजी चिट्ठी. लिखा, 'इल्लीगल तरीके से जमीन कब्जियाए बइठे हो.'

भगवान राम के बाद अब उनके भक्त हनुमान पर गिरी है कोर्ट की बिजली. पवनपुत्र को लीगल नोटिस भेज दिया है बेगूसराय की नगर निगम ने, कि जनाब आपका मंदिर गैरकानूनी है. बिहार के बेगूसराय में लोहिया नगर है. यहां हनुमान जी का एक मंदिर अतिक्रमण एरिया में आता है. इसलिए नगर निगम ने हनुमान जी के पते पर ही इसे हटाने का नोटिस भेज दिया है. असल में पुजारी को जाना चाहिए था. पर नोटिस पर डायरेक्ट मंदिर का पता दिया गया है. जिसकी वजह से नोटिस हनुमान जी को भेजा माना जा रहा है. ये मंदिर काफी सालों से है. पर अब उस एरिया में ओवरब्रिज बनना है, लेकिन मंदिर आड़े आ रहा है. नोटिस के आने से भक्त लोग सब काफी नाराज हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बवाल भी काट दिया है. और पुलिस से जांच की मांग की है. कुछ दिनों पहले भगवान राम पर भी सीता जी के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.