The Lallantop

अब तैमूर पर आया कुमार विश्वास का बयान, बोले- जिसने मां-बहनों का रेप किया, उसको...

यूपी के मुरादाबाद में हुए एक कार्यक्रम में Kumar Vishwas ने नाम लिए बिना ही Taimur नाम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते. लेकिन जिस लंगड़े ने बाहर से आकर हिंदुस्तान की मां-बेटियों के साथ रेप किया, वही लफंगा मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए?

Advertisement
post-main-image
कुमार विश्वास ने बच्चे का नाम 'तैमूर' रखने पर की टिप्पणी (फोटो: आजतक)

कथावाचक कुमार विश्वास एक बार फिर विवादों में हैं (Kumar Vishwas on Taimur). यूपी के मुरादाबाद में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने बच्चे का नाम तैमूर रखने पर कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते. लेकिन जिसने बाहर से आकर हिंदुस्तान की मां-बेटियों के साथ रेप किया, वही मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए? इससे पहले भी कुमार विश्वास ने मेरठ में ‘रामायण-गीता’ को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.

Advertisement
क्या बोले कुमार विश्वास?

यूपी के मुरादाबाद में हुए एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा,

“मायानगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना होगा कि देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे. हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे. और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी, तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे. ये चलेगा नहीं.”

Advertisement

कुमार विश्वास ने ‘तैमूर’ नाम रखने पर किसी का नाम लिए बिना कहा,

“इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते. रिजवान रख लेते. उस्मान रख लेते. यूनूस रख लेते. तुम्हें एक ही नाम मिला. जिस बद्तमीज लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो ही मिला. इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए.”

‘खलनायक तक नहीं बनने देंगें’

आगे उन्होंने कहा,

Advertisement

“अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो खलनायक तक नहीं बनने देंगें. ध्यान रखना. भारत जागा हुआ है. ये नया भारत है.”

ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर साधा निशाना? सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?

कुछ दिनों पहले ही कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना ही एक टिप्पणी की थी. ‘मेरठ महोत्सव’ के दौरान कुमार ने कहा था,

“अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए.” 

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर अलग-अलग बातें लिखी गईं थी. कई यूज़र्स ने उनका समर्थन किया, तो कई लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी.

वीडियो: कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के सवाल पर जवाब दिया है

Advertisement