सोशल लिस्ट में आज बात कुमार विश्वास की. Kumar Vishwas ने ‘मेरठ महोत्सव’ के दौरानबिना नाम लिए Sonakshi Sinha पर एक तंज कसा. कुमार बोले, “अपने बच्चों को रामायणसुनवाइए, गीता पढ़वाइए, अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, और आपकेघर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए.” इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियोको शेयर कर अलग-अलग बातें लिखी गईं. कई यूज़र्स ने इसका समर्थन किया, तो कईयों ने‘मर्ज़ी से शादी’ और ‘आज़ादी’ जैसी बातों का हवाला दिया.