The Lallantop

कोटा में एक और छात्र लापता, 2 दिन से कोई पता नहीं, एक ही महीने में चौथा केस

पुलिस ने कहा कि लापता छात्रों को ढूंढने में पुलिस की टीम लगी हुई है, जल्द ही उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
फरवरी के महीने में 13 दिन के अंदर चार स्टूडेंट लापता (फोटो- इंडिया टुडे)

राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड और लापता होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब 21 फरवरी से आर्यन मित्रा नाम का छात्र गायब है. दो दिन बीत गए, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. एक महीने में लगातार चार कोचिंग छात्रों के लापता होने की घटना सामने आ चुकी है.

Advertisement

दूसरा मामला

16 साल के पीयूष कपासिया नाम का छात्र भी पिछले 10 दिन से लापता है. वो 13 फरवरी को हॉस्टल से निकला था. बुलंदशहर का रहने वाला पीयूष 2 साल से जेईई की तैयारी कर रहा है. लेकिन अभी तक पुलिस उसका भी कोई पता नहीं लगा पाई है.

Advertisement

तीसरा मामला

हाल के दिनों में 11 फरवरी को पहला छात्र लापता हुआ था. जिसका नाम रचित सोंधिया था. मध्य प्रदेश के रहने वाले रचित का शव जंगल में मिला था. इस मामले में भी पुलिस की नाकामी सामने आई थी. परिजनों ने खुद 9 दिन तक जंगल में रचित की तलाशी की थी. आजतक से जुड़े चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जंगल में नीचे उतरकर ढूंढने से मना कर दिया था. जब वे लोग खुद नीचे की तरफ उतरे तो रचित का शव पड़ा मिला.

चौथा मामला

Advertisement

17 फरवरी को युवराज कुमावत नाम का छात्र गायब हुआ था. सुबह 7:00 बजे कोचिंग के लिए निकला, लेकिन अपना मोबाइल हॉस्टल में ही छोड़ दिया. युवराज सीकर का रहने वाला है. कोटा से निकलकर वो पहले सीकर पहुंचा और फिर आगरा गया. 5 दिन बाद लापता युवराज ने अपनी मां को आगरा से फोन किया. फिलहाल युवराज अपने घर पर है.

चारों मामले में दो छात्र लापता हैं. एक की मौत हो चुकी है. कोटा पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है. चेतन गुर्जर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इसका ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ दिया है. शिक्षा और सुरक्षा दोनों को ही लेकर उन्होंने पहले की सरकार पर दोष डाला है. साथ ही कोचिंग स्टूडेंट्स को लेकर कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही है.

वहीं एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने बताया,

“2023 के आंकड़ों को देखें तो कोटा में अलग-अलग कोचिंग के 25 बच्चे लापता हुए थे. इनमें 19 छात्र थे और 6 छात्राएं थीं. हमने 24 बच्चों को रिकवर कर लिया था. एक बच्चा अभी बाकी है. 2024 की हम बात करें तो चार बच्चे लापता हुए हैं. इनमें एक का शव मिला, एक को हमने रिकवर कर परिवार को सौंप दिया है, और दो को ढूंढने में हमारी टीम लगी हुई हैं. हमें आशा है कि हम जल्द उन्हें रिकवर कर लेंगे.”

ये भी पढ़ें- कोटा में 9 दिन पहले लापता हुए छात्र का शव मिला, JEE की तैयारी कर रहा था

2023-24 में लापता-सुसाइड के आंकड़े

पिछले साल कोटा में 29 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था. वहीं 25 स्टूडेंट लापता हुए. सात मामले यौन उत्पीड़न के भी हैं. 2024 के शुरुआती दो महीनों में पांच कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं. और इसी फरवरी के महीने में 13 दिन के अंदर चार स्टूडेंट लापता हुए.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: NEET-JEE तैयारी करने कोटा गए छात्र अपनी जान क्यों ले रहे?

Advertisement