The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kota JEE coaching student rach...

कोटा में 9 दिन पहले लापता हुए छात्र का शव मिला, JEE की तैयारी कर रहा था

मृतक छात्र रचित सोंधिया मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला था. करीब एक साल से कोटा में रहकर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
kota JEE coaching student rachit sondihiya explored by rajasthan police after 9 days
छात्र का शव 9 दिन बाद चंबल नदी के पास मिला है (सांकेतिक तस्वीर-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 फ़रवरी 2024 (Published: 12:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोटा में पिछले 9 दिनों से लापता एक छात्र का शव मुकुंदरा टाइगर रिजर्व स्थित चंबल नदी के पास मिला है. ये इस साल कोटा में पांचवें छात्र की मौत है. छात्रों की आत्महत्या और मौतों के कारण पिछले काफी समय से कोटा की चर्चा होती रही है. मृतक छात्र 11 फरवरी को अपने हॉस्टल से निकला था. उसके बाद से ही वो गायब था. पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल से निकलने के अगले दिन पुलिस को छात्र की आखिरी लोकेशन चंबल नदी के गराडिया महादेव मंदिर के पास की मिली थी. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया था.

छात्र के लापता होने के अगले दिन ही पुलिस ने उसका बैग, मोबाइल और चप्पल को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया था. इसके बाद लगातार चंबल नदी वाले क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. एसडीआरएफ, नगर निगम की टीम के साथ परिजन भी छात्र की तलाश में जुटे थे. मृतक छात्र की उम्र सिर्फ 16 साल थी.

डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरे की मदद ली

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटा की सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि 70 से अधिक पुलिस के जवानों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया था. छात्र के लापता होने और लास्ट लोकेशन मिलने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही थी. SDRF और नगर निगम के गोताखोर लगातार नदी और नदी से सटे जंगल में उसकी तलाश में जुटे थे.

सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरे की मदद ली गई थी. जिस स्थान पर छात्र का बैग और अन्य सामान मिला था, उससे करीब दो किलोमीटर की दूरी पर पेड़ में छात्र का शव फंसा हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

JEE की तैयारी कर रहा था छात्र 

मृतक छात्र रचित सोंधिया मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला था. करीब एक साल से कोटा में रहकर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी कर रहा था. 11वीं में पढ़ाई कर रहा था. 

लापता होने के बाद परिवार वाले भी 12 फरवरी से लगातार कोटा में थे. उन्होंने रचित की सूचना देने वाले को इनाम तक देने की घोषणा कर दी थी. 

 ये भी पढ़ें- 'झगड़ा निपटाने' थाने जाना था, लड़की नहीं मानी तो आर्मी जवान कंधे पर उठाकर ले जाने लगा, वीडियो वायरल

वीडियो: राजस्थान: दलित छात्र की मौत पर परिवारवालों ने कहा, 'हम डर में जी रहे हैं'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement