केरल का कोच्चि विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (CUSAT). 25 नवंबर की शाम यहां म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था. छात्र काफी उत्साहित थे. लेकिन अचानक एक बड़ा हादसा हुआ. और चार छात्रों की मौत हो गई. यूनिवर्सिटी में सिंगर निकिता गांधी (Nikita gandhi) के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद केरल सरकार ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, घायलों को कलामासरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
केरल में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान चार छात्रों की मौत हो गई, कैसे मची भगदड़?
इस भगदड़ में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद केरल सरकार ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं.

यूनिवर्सिटी में एक टेक फेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें सिंगर निकिता गांधी का कार्यक्रम रखा गया था. इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबिमोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यक्रम का आयोजन एक ओपन ऑडिटोरियम में किया गया था. जहां काफी संख्या में लोग जुट गए. तभी शाम के समय वहां अचानक बारिश होने लगी और लोग बचने के लिए आगे की ओर भागने लगे. इसी दौरान भगदड़ मच गई और ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: 'पैगंबर का अपमान', छात्र ने बस कंडक्टर पर किया हमला, PM मोदी-योगी को क्या बोला?
कोच्चि नगर निगम पार्षद प्रमोद के मुताबिक एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट के कारण ये भगदड़ मची. उन्होंने मीडिया को बताया,
वाइस चांसलर ने क्या कहा?‘’छात्र एक ही गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट होने के कारण भगदड़ मच गई. जो छात्र खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे, वे पहले गिरे और गेट पर मौजूद भारी भीड़ ने उन्हें फिर कुचल दिया.''
इस घटना को लेकर CUSAT यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. शंकरन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया,
जांच रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश“टेक फेस्ट के हिस्से के रूप में एक संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया था. भीड़ बहुत ज्यादा थी, करीब दो हजार छात्र इसमें शामिल थे. तभी बारिश हुई और भाग-दौड़ की वजह से कई छात्र गिर गए. इसमें कुछ छात्र घायल हुए है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.”
केरल की शिक्षा मंत्री आर बिंदु के मुताबिक, इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके लिए एक तीन सदस्यों की टीम बनाई गई हैं. इस टीम में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, कोचीन विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार शामिल होंगे. उन्होंने मीडिया को बताया,
‘’विश्वविद्यालय में हर साल कार्यक्रम होते हैं, लेकिन किसी कार्यक्रम में ऐसी दुखद घटना पहली बार हुई है. हम कारणों का पता लगा रहे हैं कि आखिर कैसे भगदड़ मची, जिससे भविष्य में सावधानी बरती जा सके. इस मामले की जांच की जा रही है. मैंने प्रमुख सचिव ( उच्च शिक्षा) और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए हैं.''
बाद में सिंगर निकिता गांधी ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दुख जताया. गांधी ने बताया कि परफॉर्मेंस के लिए वेन्यू पर जाने से पहले ही यह घटना हो गई. इस दुख को जताने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं.
वीडियो: इजरायल-हमास डील आगे बढ़ी, अब कैसे रिहा होंगे बंधक?