स्टार इंडियन बैटर विराट कोहली (Virat Kohli). अब इंडियन क्रिकेट टीम की ब्लू बैगी में कभी नहीं दिखेंगे. 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया. निश्चित तौर पर ये उनके लिए एक बहुत बड़ा दिन है. और उन करोड़ों फैंस के लिए भी जिनके लिए क्रिकेट का मतलब विराट कोहली था. एडिलेड में उनके डेब्यू सेंचुरी से लेकर पर्थ में मुश्किल समय में आई यादगार इनिंग दर्शाती हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विराट का क्या स्टैचर है. आज हम उनकी ऐसी कुछ इनिंग्स को याद कर रहे हैं, जिनके कारण विराट टेस्ट क्रिकेट के 'किंग' बने.
कोहली की वो 6 यादगार इनिंग्स, जिसने उन्हें बनाया टेस्ट क्रिकेट का 'किंग'
स्टार इंडियन बैटर Virat Kohli ने 12 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया. एडिलेड में उनके डेब्यू सेंचुरी से लेकर पर्थ में मुश्किल समय में आई यादगार इनिंग दर्शाती हैं कि टेस्ट क्रिकेट में विराट का क्या स्टैचर है.


साल 2013. जोहानसबर्ग टेस्ट. विराट कोहली पहली बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर रहे थे. ओवरसीज कंडीशंस में विराट ने अपनी क्लास दिखा दी. पहली इनिंग में 119 और दूसरी में 96 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. भले ही साउथ अफ्रीका ने ये मैच ड्रॉ करा लिया. लेकिन उनके इन परफॉर्मेंसेज ने उन्हें इंडियन क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बना दिया.
2# एडिलेड में 115 और 141 रनसाल 2014. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एडिलेड टेस्ट. इंडियन टीम मुश्किल में थी. कप्तान एमएस धोनी इंजर्ड हो गए थे. विराट कोहली को स्टैंड इन कैप्टन बनाया गया. और शानदार फॉर्म में चल रहे विराट ने पहली इनिंग में 115 और दूसरी में 141 ठोक दिए. फर्स्ट इनिंग में उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए. जबकि सेकंड इनिंग में 364 रन के टारगेट को चेज करते हुए उनकी बैटिंग यादगार बन गई. लगातार विकेट गिरने के कारण ये मैच भले ही टीम इंडिया 48 रनों से हार गई. कप्तानी में ये विराट युग की शुरुआत थी.

3# मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन
साल 2016. कोहली प्राइम फॉर्म में थे. बतौर कप्तान भी उनकी स्पेशल पहचान बन गई थी. इंग्लिश टीम का इंडिया दौरा हुआ. चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. कोहली ने इंग्लिश बॉलर्स को खूब रुलाया. 25 चौके और एक छक्का के दम पर उन्होंने 235 रन बना दिए. तब ये उनका टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर था. उन्होंने लगभग 9 घंटे बैटिंग की. इस दौरान 340 बॉल्स खेलीं. इस साल ये कोहली की तीसरी डबल सेंचुरी थी. जो बतौर इंडियन कैप्टन एक रिकॉर्ड बन गया.
ये भी पढ़ें : 'युग का अंत, विरासत की शुरुआत', कोहली के रिटायरमेंट पर बहुत कुछ कहा गया
साल 2018. इंडियन क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा. विराट ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा दिखा दिया था. अब बारी इंग्लैंड में वर्चस्व बनाने की थी. पिछले दौरे पर विराट कुछ खास नहीं कर पाए थे. दिग्गज बॉलर जेम्स एंडरसन ने उनकी एक नहीं चलने दी थी. अब बारी विराट की थी. क्रिटिक्स उनकी खूब आलोचना कर रहे थे. लेकिन विराट ने अपने बल्ले से सबको शांत करा दिया. एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट में ही उन्होंने 149 रन जड़ दिए. ये इंग्लैंड में उनकी पहली सेंचुरी थी. 2014 की खराब यादों को पीछे छोड़ते हुए विराट ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की एक नहीं चलने दी. दूसरी तरफ से विकेट गिरते गए. पर विराट ने एक छोर संभाले रखा. 22 चौके और एक छक्के के दम पर विराट ने अपने धैर्य और एग्रेशन दोनों का जबरदस्त परिचय दिया. हालांकि, ये मैच इंग्लैंड 31 रनों से जीत गया. पर विराट ने क्रिटिक्स की बोलती बंद कर दी.

इसी साल इंडियन टीम का साउथ अफ्रीका दौरा भी हुआ. सेंचुरियन में मुश्किल कंडीशंस में कोहली ने जबरदस्त पारी खेली. वैरिएबल बाउंस वाली पिच और साउथ अफ्रीका की शानदार पेस अटैक. जिसमें मॉर्ने मॉर्कल, कगिसो रबाडा और वर्नॉन फिलैंडर जैसे बॉलर्स थे. इंडिया के टोटल 307 रन में विराट के 153 रन शामिल थे. इस मैच में कोई भी दूसरा बैटर 50 रन भी नहीं बना सका था. लेकिन विराट ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 15 चौके जड़े थे.
6# पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रनटेस्ट क्रिकेट में कोहली का करियर की बेस्ट पारी 254 नॉट आउट 2019 में आई. साउथ अफ्रीकन टीम इंडिया का दौरा कर रही थी. पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस दौरान विराट कोहली ने 33 चौके और 2 छक्कों के दम पर साउथ अफ्रीकन बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर दिया. इस सीरीज में एनरिक नॉर्खिया ने डेब्यू किया था. कगिसो रबाडा और वर्नान फिलैंडर भी इस अटैक में शामिल थे. विराट की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने ये मैच इनिंग और 137 रनों से जीता था.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल