The Lallantop

काला जठेड़ी और अनुराधा की कैसे हुई मुलाकात? लेडी डॉन ने खुद सुनाई गैंगस्टर से मिलने की कहानी

गैंगस्टर Kala Jathedi की शादी 12 मार्च को दिल्ली में लेडी डॉन Anuradha Chaudhary से होने जा रही है. अब दोनों की मुलाकात कैसे हुई और ये शादी तक कैसे पहुंची? इस बात का खुलासा लेडी डॉन अनुराधा ने किया है.

post-main-image
काला जठेड़ी से मुलाकात को लेकर अनुराधा चौधरी ने बड़ा खुलासा कर दिया (फोटो: X)

गैंगस्टर संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी (Kala Jathedi) का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार किसी क्राइम की वजह से नहीं, बल्कि उसकी शादी को लेकर. ये शादी दिल्ली में 12 मार्च को होने जा रही है. लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) से. जिसे मैडम मिंज के नाम से भी जाना जाता है. शादी को लेकर जेल में बंद काला जठेड़ी को दिल्ली की एक कोर्ट ने 6 घंटे की पैरोल दी है. इस शादी पर चार राज्यों की पुलिस के साथ सेंट्रल एजेंसियों की भी नजरें रहने वाली हैं. अब काला जठेड़ी की अनुराधा से मुलाकात कैसे हुई और ये बात शादी तक कैसे पहुंची? इसका खुलासा खुद लेडी डॉन ने किया है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए अनुराधा ने बताया कि वो और उसके होने वाले पति क्राइम की दुनिया से बाहर निकलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने शादी का फैसला किया है. अनुराधा ने कहा,

“हम दोनों अब क्राइम छोड़कर नॉर्मल लाइफ जीना चाहते हैं. इसलिए हम शादी करना चाहते हैं. काला जठेड़ी से मिलना ऊपर वाले की मर्जी थी. एक ऐसा मुकदमा मुझ पर दर्ज हुआ, जिसमें मेरी कोई संलिप्तता नहीं थी. पूरी तरह से फर्जी केस था. हम मिले तो ऐसा लगा कि हमारी कई चीजें एक जैसी हैं. इसलिए एक साथ रहने का फैसला कर लिया.”

अनुराधा ने आगे बताया,

“जब संदीप पकड़े गए थे तो उस टाइम हमारी सोच थी कि हम साथ रहेंगे. हमें मालूम था कि उनका संघर्ष जेल के अंदर होगा और मेरा जेल के बाहर. लोग भी हम दोनों को लेकर सवाल पूछते हैं. परिवार भी हमें लेकर सवाल उठता है. मीडिया भी सवाल उठाता है. उन सबको रोकने के लिए, समाज ने जो नियम बनाए हैं, उसके लिए शादी करना जरूरी था. हम पहले भी 7 फेरे ले चुके हैं, लेकिन अब हम कानूनी तौर पर शादी करने जा रहे हैं. हमारी शादी में 100 से 150 मेहमान होंगे.”

ये भी पढ़ें- (काला जठेड़ी-अनुराधा चौधरी की शादी: डेढ़ सौ मेहमान, दिल्ली पुलिस के ढाई सौ जवान, डॉन की शादी पर तगड़ी सिक्योरिटी)

इस शादी में विरोधी गैंग से होने वाले किसी भी तरह के खतरे को लेकर अनुराधा ने कहा,

“16 साल बाद संदीप अपने घर में वापसी करेंगे. भले ही कुछ टाइम के लिए ही सही तो ये भगवान का इशारा है कि हम दोबारा नॉर्मल लाइफ में लौटें और क्राइम छोड़ दें. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है. विरोधी गैंग आराम से टीवी पर शादी देखें. हो सके तो हमें आशीर्वाद दें. मुझे नहीं लगता कि पुलिस डिपार्टमेंट के आगे वो कुछ कर पाएंगे.”

अनुराधा चौधरी की हिस्ट्री?

अनुराधा राजस्थान के सीकर जिले के अलफासर गांव की रहने वाली है. उसने चामड़िया कॉलेज से BCA किया. इसके बाद उसने MBA की पढ़ाई की. उसके पिता सरकारी नौकरी में थे. कॉलेज में उनकी दोस्ती दीपक मिंज से हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली.

अनुराधा यहां से कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आई. उनमें से एक हिस्ट्रीशीटर बलवीर बानूड़ा भी था. बानूड़ा के जरिए अनुराधा की पहचान राजस्थान के एक नामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से हुई. आनंदपाल से बढ़ती नजदीकियों को देखकर दीपक मिंज ने अनुराधा से अलग होने का फैसला किया. साल 2013 में अनुराधा ने आनंदपाल गैंग को ज्वॉइन कर लिया. और दोनों साथ में रहने लगे. 2017 में पुलिस के हाथों आनंदपाल का एनकाउंटर हो गया. इस बीच अनुराधा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:-अनुराधा अब जठेड़ी से शादी करेगी, MBA की स्टूडेंट कैसे बनी लेडी डॉन?

जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली में रहने लगी. 2018 में वो लॉरेंस गैंग के संपर्क में आई. इसके बाद उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई. 

सीकर पुलिस ने अनुराधा पर पांच हजार रुपए के इनाम घोषणा की थी. नागौर की जिला अदालत ने 2016 में अनुराधा को एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. 2020 में राजस्थान सरकार ने उस पर बीस हजार के इनाम की घोषणा की थी. फिलहाल अनुराधा जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के परिवार के साथ रह रही है.

वीडियो: दूल्हा बनेगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से होगी शादी, कोर्ट से मिली कस्टडी परोल