The Lallantop

जेट एयरवेज के फाउंडर ने कोर्ट से रोते हुए क्यों कहा- जेल में ही मरना चाहते हैं?

नरेश गोयल ने कोर्ट से कहा कि जेल से अस्पताल की यात्रा परेशानी भरी, व्यस्त, थकाऊ होती है. वो लंबी लाइन में लगना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.

post-main-image
नरेश गोयल की जमानत याचिका पर अब 16 जनवरी को सुनवाई (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुए जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने कोर्ट के सामने एक चौंकाने वाली गुहार लगाई है. गोयल ने कोर्ट से कहा है कि उन्हें किसी भी तरह की मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया न कराया जाए. गोयल ने ‘हाथ जोड़ते हुए’ कहा कि उन्होंने सभी उम्मीदें खो दीं हैं और अब जीने की बजाय उनका जेल में ही मर जाना ठीक है. नरेश गोयल केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में न्यायिक हिरासत में हैं. वो मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

मुंबई की PMLA स्पेशल कोर्ट के सामने पेश हुए नरेश गोयल जज के सामने भावुक होकर रोने लगे. उन्होंने कोर्ट को बताया कि उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अस्थिर है.

'अच्छे भविष्य की कोई उम्मीद नहीं'

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, गोयल ने कोर्ट से अपील की है कि कोर्ट उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे जेजे अस्पताल रेफर ना करें. उनके लिए जेल से अस्पताल की यात्रा परेशानी भरी, व्यस्त, थकाऊ होती है. वो लंबी लाइन में लगना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. उन्होंने अदालत से उन्हें जेल में ही रहने देने की इजाजत मांगी.

गोयल ने कोर्ट के सामने ये भी अपील कि है कि अब उन्हें जेल में ही मरने दिया जाए क्योंकि अब वो 75 साल के हो चुके हैं और उन्हें अच्छे भविष्य की कोई उम्मीद नहीं है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बिजनेसमैन गोयल ने कहा कि उनकी पत्नी को कैंसर है और उनकी इकलौती बेटी की भी तबीयत सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी मदद करने में जेल स्टाफ की भी अपनी सीमाएं हैं. बताया कि उनके घुटनों में सूजन है और उन्हें पेशाब करते हुए काफी दर्द भी होता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि नरेश गोयल को देखकर लगता है कि उन्हें खड़े होने में भी सहायता की जरूरत है. कोर्ट ने उनकी बताई सभी बातों को नोट किया है. अदालत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कैद के दौरान उन्हें उचित मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.

गोयल की गिरफ्तारी बीते साल एक सितंबर को हुई थी. उन्हें 538 करोड़ रुपये से ज्यादा के केनरा बैंक फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से पहले उनसे ED के मुंबई कार्यालय में 7 घंटे तक पूछताछ की गई थी. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने और रिहाई की मांग करने वाली याचिका खारिज करने के बाद गोयल ने जमानत के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.

क्या है पूरा मामला?

मई 2023 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में केनरा बैंक से जुड़े कथित लोन धोखाधड़ी मामले की FIR दर्ज़ की गई. ये FIR केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) पी. संतोष की शिकायत पर दर्ज हुई थी. उन्होंने शिकायत में नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल, गौरंग आनंदा शेट्टी और अज्ञात पब्लिक सर्वेंट्स और अन्य लोगों का नाम भी दिया था. CGM संतोष ने बताया कि इनकी धोखाधड़ी के चलते बैंक को 538 करोड़ 62 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

ये  भी पढ़ें- 8000 करोड़ रुपये का कर्जा लेकर देश से निकल रहे थे नरेश गोयल, पत्नी संग फ्लाइट से धर लिए गए

FIR दर्ज होने के बाद 5 मई को CBI के अधिकारियों ने गोयल के घर और कार्यालयों के साथ मुंबई में 7 जगहों पर तलाशी ली थी. साथ ही दिल्ली में भी तलाशी ली गई थी.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड का केनरा बैंक के साथ 2005 से लेनदेन है. ये लेनदेन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के तहत होता था. बैंक की शिकायत के अनुसार, गोयल की कंपनियों ने कंसोर्टियम के तहत लिए गए लोन की किस्त देना बंद कर दिया.

ऐसे में बैंक ने एक अप्रैल 2011 से 19 जून 2019 के बीच के सभी लेनदेन और दस्तावेजों की जांच के लिए फॉरेंसिक ऑडिटर को बुलाया. फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट 10 फरवरी 2021 को जमा की गई थी. इसमें गोयल की कंपनियों के लेनदेन और दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं.

ये भी पढ़ें- डूब रही जेट एयरवेज के संकट की वो इनसाइड स्टोरी, जो कहीं और पढ़ने को नहीं मिलेगी

सितंबर 2023 में CBI ने भी यही जानकारी दी थी. जांच एजेंसी के मुताबिक, ऑडिट रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपी कंपनियों ने पैसों का हेरफेर किया. उन्होंने बैंक से धोखाधड़ी भी की. ये जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के कमीशन और निजी खर्च के लिए किया गया. जैसे कर्मचारियों के वेतन, फोन खर्च, गोयल परिवार के वाहनों पर होने वाला खर्च.

CBI ने अपनी FIR में लिखा कि सभी लेनदेन पैसों की धोखाधड़ी और हेराफेरी की ओर इशारा करते हैं. बैंक से लिए गए लोन के पैसों का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया.

जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपने हवाई जहाजों की सेवा बंद कर दी थी. वे इससे पहले करीब 25 साल तक एयरलाइन सेक्टर में थे. एयरलाइन अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए पैसे नहीं जुटा पाई और उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा.

वीडियो: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल गिरफ्तार हुए, क्या है कैनरा बैंक फ्रॉड का पूरा मामला?