The Lallantop

इजरायल में मिसाइल हमले से पहले हुई मास शूटिंग, 7 की मौत, कई लोग घायल

7 in killed Tel Aviv mass shooting: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेल अवीव के जाफ़ा क्षेत्र में दो बंदूकधारियों ने आम जनता के बीच में गोलीबारी की. दोनों हमलावरों को मार गिराया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
post-main-image
दोनों बंदूकधारियों को भी मार गिराया गया है. (फ़ोटो - रॉयटर्स)

इज़रायल के तेल अवीव में गोलीबारी और चाकू हमले में कम से कम 7 लोगों के मौत की ख़बर है (Tel Aviv shooting and knife attack). जबकि लगभग 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इज़रायली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया कि तेल अवीव के जाफ़ा क्षेत्र में दो बंदूकधारियों ने आम जनता के बीच में गोलीबारी की (Mass Shooting in Israel). स्थानीय पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया है कि ये घातक हमला रेल के डिब्बे में शुरू हुआ और प्लेटफ़ॉर्म पर भी जारी रहा.

Advertisement

इज़रायली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों हमलावरों को मार गिराया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. पीड़ितों के परिवारों को ख़बर दे दी गई है. कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में घटना की फ़ुटेज शेयर किए गए. इसमें सड़क पड़े शव दिखाई दिए. बीबीसी की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी और चाकू से लैस एक अन्य हमलावर को लोगों ने रोक लिया. इनका मकसद इलाक़े में आतंक फैलाना था. अपराधियों की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है.

मामले में इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी प्रतिक्रिया आई है. नेतन्याहू जब ईरानी मिसाइल हमले पर टिप्पणी कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने इस घटना का भी ज़िक्र किया. CBS न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने जाफ़ा में हुए हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के पूर्ण स्वस्थ होने की उम्मीद जताई.

Advertisement

ये गोलीबारी इज़रायल के ख़िलाफ़ ईरानी मिसाइल हमले से कुछ समय पहले हुई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसवाले बचते-बचाते क्षेत्र का जायजा लेते दिखे. क्योंकि मिसाइलें और डिफेंस के लिए रॉकेट शहर के ऊपर से उड़ रहे थे और हवाई हमले के सायरन बज रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने गोलीबारी के बारे में न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बात की. एक प्रत्यक्षदर्शी बेंजामिन रैटज़ोन ने बताया,

लोग ज़मीन पर थे. उन्होंने मुझे भी नीचे झुकने के लिए कहा. मैंने देखा कि शूटर मेरी तरफ़ मुंह करके खड़ा था. वो कुछ करना चाहता था, तभी सुरक्षा बल मौक़े पर आ गए और वो उसकी ओर दौड़ पड़े.

ये भी पढ़ें - ईरान के हमले के बाद इजरायल के सपोर्ट में आया अमेरिका

Advertisement

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले तो उन्होंने गोलीबारी को आतिशबाजी समझ लिया था, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि ये कुछ ज़्यादा ही भयानक था. कई गोलियां चलीं. हम ज़मीन पर गिर पड़े और लोग रो रहे थे. उन्होंने देखा कि ज़मीन पर किसी का खून बह रहा था.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल हसन नसरल्लाह के बाद अब किसे निशाना बनाने वाला है?

Advertisement