The Lallantop

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, खिड़कियां टूटीं, हमलावर के बारे में क्या पता चला?

US Vice President JD Vance House Attacked: मौके से सामने आई तस्वीरों में घर की कुछ खिड़कियां टूटी हुई दिखाई दीं. US Secret Service के एक बयान के अनुसार, संदिग्ध ने घर की कई खिड़कियां तोड़ दीं. कुछ ही देर बाद सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उसे हिरासत में ले लिया.

Advertisement
post-main-image
US वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस (बाएं) और उनकी परिवार घटना के समय इस घर पर नहीं थे. (Photo: X)

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहियो स्थित घर पर बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई. उनके घर पर हमला किया गया. ओहियो के सिनसिनाटी शहर में उनके घर के पास एक घुसपैठिया देखे जाने की खबर मिली. इसके बाद यूएस सीक्रेट सर्विस और स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गईं. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यह घटना सिनसिनाटी के ईस्ट वॉलनट हिल्स इलाके में जेडी वेंस के घर पर हुई, जो विलियम हॉवर्ड टैफ्ट ड्राइव पर मौजूद है. फॉक्स 19 की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी समयानुसार 5 जनवरी की रात करीब 12:15 बजे यूएस सीक्रेट सर्विस के एक अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति घर के पास से 'पूर्व दिशा में दौड़ता हुआ' देखा गया है. इसके बाद सिनसिनाटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीं.

कुछ ही देर में पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक उस व्यक्ति की पहचान या घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि संदिग्ध उपराष्ट्रपति के घर के अंदर घुस पाया था.

Advertisement

यूएस सीक्रेट सर्विस के एक बयान के अनुसार, संदिग्ध ने घर की कई खिड़कियां तोड़ दीं. कुछ ही देर बाद सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उसे हिरासत में ले लिया. बयान में कहा गया,

"यूएस सीक्रेट सर्विस, सिनसिनाटी पुलिस डिपार्टमेंट और यूएस अटॉर्नी ऑफिस के साथ मिलकर आरोप लगाने के फैसलों को रिव्यू कर रही है."

एजेंसी ने आगे कहा कि वाइस प्रेसिडेंट और उनका परिवार शहर से बाहर हैं. जब यह घटना हुई तब वे घर पर नहीं थे. मौके से सामने आई तस्वीरों में घर की कुछ खिड़कियां टूटी हुई दिखाई दीं. एक सुरक्षा एजेंसी अधिकारी ने CNN को बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति वेंस या उसके परिवार को टारगेट कर रहा था.

Advertisement

जेडी वेंस के घर अटैक ऐसे समय पर हुआ, जब अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया है. अमेरिका वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले आया है.

वीडियो: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की पूरी कहानी

Advertisement