बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या किए जाने की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. जशोर जिले में राणा प्रताप नाम के शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बर्फ का कारखाना चलाने वाले राणा प्रताप एक अखबार के संपादक भी थे. दिसंबर में एक हिंदू विधवा के साथ बलात्कार और तीन अन्य हिंदू शख्सों की हत्या के मामलों के बीच इस घटना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के सवाल को और गहरा कर दिया है.
बांग्लादेश में अब हिंदू पत्रकार को बीच बाजार गोली मारी, मौत हुई
बांग्लादेश में एक हिंदू पत्रकार की हत्या कर दी गई. मरने वाले राणा प्रताप बर्फ का एक कारखाना चलाते थे. वह एक अखबार के संपादक भी थे.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जशोर जिले के मनीरामपुर में सोमवार, 5 जनवरी को तकरीबन 5:45 बजे हुई. 45 साल के राणा प्रताप कोपलिया बाजार में बीते दो साल से बर्फ का कारखाना चलाते थे. सोमवार, 5 जनवरी को कुछ लोगों ने उन्हें कारखाने से बाहर बुलाया और गोली मार दी. वह तुषार कांति बैरागी के बेटे थे और केशबपुर उप जिला के अरुआ गांव के रहने वाले थे. पुलिस सूत्रों ने बताया,
सोमवार, 5 जनवरी की शाम को लगभग 5:45 बजे कोपलिया बाजार में अज्ञात हमलावरों ने राणा प्रताप पर गोलियां चलाईं. उन्हें गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राणा प्रताप पर कई मुकदमे दर्ज थे और उन पर कथित तौर पर कट्टरपंथी समूहों से जुड़े होने के भी आरोप थे.
हत्या की घटना के तुरंत बाद इलाके में दहशत फैल गई. मनीरामपुर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. मनीरामपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राजिउल्लाह खान ने कहा कि शव को बरामद करने और पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है.
अब तक 5 लोगों की हत्याबांग्लादेश में ताजा अशांति के बाद अल्पसंख्यकों खासतौर पर हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले बढ़े हैं. इसने वहां की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस के उन दावों पर सवाल उठाए हैं, जिसमें वह अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा देने की बात कहते हैं. अब तक बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के 5 लोगों की हत्या हुई है और कई लोगों के घरों पर तोड़फोड़ की गई है. जिनकी हत्या हुई है, उनमें कपड़ा कारखाने के मजदूर दीपू चंद्र दास शामिल हैं, जिनकी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा, अमृत मंडल, बजेन्द्र बिस्वास, खोकन दास की भी हत्या इसी सिलसिले में देखी जा रही है.
वीडियो: सलमान खान और मैत्री मूवी मेकर्स की नई फिल्म? वायरल तस्वीर ने बढ़ाई देशभक्ति प्रोजेक्ट की चर्चा












.webp?width=275)
.webp?width=275)


.webp?width=120)
.webp?width=120)


