The Lallantop

इजरायली हमले में ईरान के दो और जनरल मारे गए, मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर

Israel-Iran conflict: ईरान ने बताया कि इजरायली हमले में उसके दो बड़े ईरानी जनरल मारे गए हैं. इससे पहले भी इजरायली हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख Hossein Salami समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए थे.

Advertisement
post-main-image
इजराइली हमले में दो और बड़े ईरानी जनरल मारे गए (फोटो: AP)

ईरान और इजरायल के बीच हवाई हमलों का सिलसिला जारी है. 13-14 जून की दरमियानी रात दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हवाई हमले किए. ईरान ने बताया कि इजरायली हमले में उसके दो बड़े ईरानी जनरल मारे गए हैं. साथ ही ये भी स्वीकार किया कि इजरायल ने उसके परमाणु संयंत्रो को नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement

ईरान के सरकारी टीवी चैनल तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की सुबह हुए इजराइली हमले में दो और बड़े ईरानी जनरल मारे गए. रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया विभाग के डिप्टी चीफ जनरल घोलमरेजा मेहराबी (Gholamreza Mehrabi) और ऑपरेशन डिप्टी चीफ जनरल मेहदी रब्बानी मारे गए हैं. इससे पहले भी इजरायली हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए थे. ईरान ने इसकी भी पुष्टि की कि हाल ही में हुए इजरायली हमलों के बाद उसके फोर्डो परमाणु संयंत्र को नुकसान हुआ है.

टाइम्स ऑफ इजरायल ने परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रवक्ता बेहरोज कमालवंदी के हवाले से कहा, 

Advertisement

फोर्डो परमाणु संयंत्र के कुछ क्षेत्रों में सीमित नुकसान हुआ है. हमने पहले ही उपकरणों और सामग्रियों का एक जरूरी हिस्सा हटा लिया है. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

इजराइल ने 12-13 जून की रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. जिसके तहत इजराइल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था. इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे. उसी के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ चलाया. इजरायल ने बताया कि तेल अवीव पर हुए ईरानी हमलों में 64 लोग घायल हुए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. 

ये भी पढ़ें: ईरान ने दागीं 150 से अधिक मिसाइलें, 64 लोग घायल, 3 की मौत; अब इजरायल क्या करने जा रहा?

Advertisement

यह हमला ऐसे समय में हुआ है. जब अमेरिका ईरान से परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने की अपील कर रहा है. ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह ऐसा करने में विफल रहा तो इजरायली हमले और भी क्रूर हो सकते हैं. इस पर ईरान ने जवाब दिया कि इजरायल के हमले के बाद परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत का कोई मतलब नहीं है.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट पर किया हमला

Advertisement