The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran's military operation in response to Israeli attack missiles fired on Tel Aviv

ईरान ने दागीं 150 से अधिक मिसाइलें, 64 लोग घायल, 3 की मौत; अब इजरायल क्या करने जा रहा?

Israel-Iran conflict: इजरायल ने बताया कि तेल अवीव पर हुए ईरानी हमलों में 34 लोग घायल हुए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. इजराइल ने शुक्रवार, 12-13 जून की दरमियानी रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. जिसका जवाब ईरान की तरफ से दिया गया है.

Advertisement
Iran's military operation in response to Israeli attack missiles fired on Tel Aviv
ईरान ने इजरायल पर 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 11:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान और इजरायल ने 13 और 14 जून की दरमियानी रात एक-दूसरे पर हवाई हमले किए. इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ईरान ने इसे ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’(True Promise 3) नाम दिया. इजरायल ने बताया कि तेल अवीव पर हुए ईरानी हमलों में 64 लोग घायल हुए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. 

इजराइल ने शुक्रवार, 12-13 जून की दरमियानी रात में ईरान पर हमला शुरू किया था. इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. जिसके तहत इजराइल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स से 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था. इनमें कई परमाणु और सेना के ठिकाने शामिल थे. इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए. उसी के जवाब में ईरान ने ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ चलाया.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के दो सबसे बड़े शहर तेल अवीव और यरुशलम में 13 और 14 जून की दरमियानी रात में हवाई हमले किए गए. इजरायली सेना ने बताया कि उसका एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों को रोकने के लिए एक्टिव है. सेना ने कहा,

पिछले एक घंटे में ईरान की तरफ से इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया.

इजरायली मीडिया ने बताया कि तेल अवीव में मिसाइल हमलों ने एक ऊंची इमारत को निशाना बनाया. इजराइल की एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि ईरानी हमलों में तेल अवीव क्षेत्र में 64 लोग घायल हुए, जिनमें से ज्यादातर को मामूली चोटें आईं हैं. 

Israel-Iran conflict
इजरायल में मिसाइल से नष्ट हुई एक इमारत से धुआं उठता हुआ (फोटो: AP)

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि ईरान की तरफ से एक और मिसाइल लॉन्च की वजह से इजरायली लोग उत्तरी इजरायल में शरण लेने के लिए भाग रहे हैं.

इससे पहले ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल की तरफ करीब 100 मिसाइलें दागी थी. इजरायल की सेना ने बताया कि ज्यादातर मिसाइलों को रोक दिया गया या वे टारगेट से चूक गईं. 

ये भी पढ़ें: इजरायल का ईरान पर बड़ा अटैक, दर्जनों मिलिट्री-न्यूक्लियर ठिकाने तबाह, कमांडर हुसैन सलामी की मौत

अब इजरायल ने क्या किया?

ईरान इंटरनेशनल न्यूज के मुताबिक, ईरान के हमलों का जवाब देते हुए इजरायल ने भी हमले शुरू कर दिए हैं. शनिवार तड़के इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर मिसाइल अटैक किया है. ईरानी एयरडिफेंस सिस्टम इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रहा है.

इससे पहले इजरायल के PM नेतन्याहू ने PM मोदी से बातचीत की थी और हालात की जानकारी दी. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें क्षेत्रीय युद्ध की चिंता नहीं है. क्योंकि इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया है, साथ ही उनके शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों और कमांडरों को भी मार डाला है. ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि वो परमाणु समझौता करें वरना बड़ा हमला होगा.

वीडियो: ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला, अमेरिका ने क्या कहा?

Advertisement