The Lallantop

अपने देश के इस लड़के से तेज़ गिनती दुनिया में कोई नहीं करता!

फास्टेस्ट ह्यूमन कैल्कुलेटर है 20 साल का नीलकंठ.

Advertisement
post-main-image
नीलकंठ भानु (गोद में डॉगी को लिए). फास्टेस्ट ह्यूमन कम्प्यूटर. (फोटो- ANI)
हैदराबाद के 20 साल के होनहार नीलकंठ भानु अब दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैल्कुलेटर हैं. यानी कितनी भी जटिल से जटिल गणना करनी हो, भानु से तेज कोई इंसान नहीं. नीलकंठ भानु ने मेंटल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है. नीलकंठ ने 24 अगस्त को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मेंटल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2004 से होती आ रही है. हर दो-दो साल के अंतराल पर. अब तक हुए नौ सीज़न मे ये भारत का पहला गोल्ड है, जो इस बार नीलकंठ ने दिलाया है. उन्होंने 29 प्रतिभागियों को पछाड़कर जीत हासिल की. 13 साल से लेकर 57 साल तक के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था. वैसे तो ये प्रतियोगिता लंदन मे होनी थी. लेकिन कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही कम्पिटीशन कराया गया. ज़्यादा सवाल देकर एक्युरेसी चेक की गई नीलकंठ ने बताया–
“मेरी जीत का मार्जिन 65 पॉइंट का रहा. जज मेरी कैल्कुलेट करने की रफ्तार से इतने हैरान हो गए थे कि एक्युरेसी चेक करने के लिए मुझे कुछ एक्स्ट्रा कैल्कुलेशंस भी दीं.”
नीलकंठ दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से गणित के ग्रेजुएट (ऑनर्स) हैं. उन्होंने एएनआई को बताया–
“अब तक मैं कैल्कुलेशंस के ही चार वर्ल्ड रिकॉर्ड और 50 लिम्का रिकॉर्ड भी बना चुका हूं. ये ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो अब तक स्कॉट फ्लैंसबर्ग और शकुंतला देवी जैसे जीनियस के नाम थे. मुझे ये सोचकर अच्छा लग रहा है कि गणित के ग्लोबल नक्शे पर मैंने अपने देश का नाम ऊंचा किया है.”
बीबीसी रेडियो 1 न्यूज़बीट से बात करते हुए नीलकंठ ने बड़ी अच्छी बात कही-
“उसेन बोल्ट जब 9.8 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर लेते हैं, तो हम उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते हैं. असल में ये लोगों को प्रेरित करता है कि आपका शरीर काफी कुछ अकल्पनीय कर सकता है. कैल्कुलेशन और गणित के मामले में भी यही होता है.”
नीलकंठ ने अपने ट्वीट में लिख रखा है कि उनका लक्ष्य है देश में गणित को लेकर स्टूडेंट्स में जो डर है, उसे कम करना. साथ ही तमाम ट्वीट हैं, जिनमें उन्होंने शकुंलता देवी को अपना आदर्श बताया है. वही शकुंतला देवी, जिन पर हाल ही में फिल्म बनी थी. विद्या बालन ने शकुंतला देवी का रोल निभाया था.
फिल्म रिव्यू: शकुंतला देवी

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement