“मेरी जीत का मार्जिन 65 पॉइंट का रहा. जज मेरी कैल्कुलेट करने की रफ्तार से इतने हैरान हो गए थे कि एक्युरेसी चेक करने के लिए मुझे कुछ एक्स्ट्रा कैल्कुलेशंस भी दीं.”नीलकंठ दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से गणित के ग्रेजुएट (ऑनर्स) हैं. उन्होंने एएनआई को बताया–
“अब तक मैं कैल्कुलेशंस के ही चार वर्ल्ड रिकॉर्ड और 50 लिम्का रिकॉर्ड भी बना चुका हूं. ये ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो अब तक स्कॉट फ्लैंसबर्ग और शकुंतला देवी जैसे जीनियस के नाम थे. मुझे ये सोचकर अच्छा लग रहा है कि गणित के ग्लोबल नक्शे पर मैंने अपने देश का नाम ऊंचा किया है.”बीबीसी रेडियो 1 न्यूज़बीट से बात करते हुए नीलकंठ ने बड़ी अच्छी बात कही-
“उसेन बोल्ट जब 9.8 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर लेते हैं, तो हम उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते हैं. असल में ये लोगों को प्रेरित करता है कि आपका शरीर काफी कुछ अकल्पनीय कर सकता है. कैल्कुलेशन और गणित के मामले में भी यही होता है.”नीलकंठ ने अपने ट्वीट में लिख रखा है कि उनका लक्ष्य है देश में गणित को लेकर स्टूडेंट्स में जो डर है, उसे कम करना. साथ ही तमाम ट्वीट हैं, जिनमें उन्होंने शकुंलता देवी को अपना आदर्श बताया है. वही शकुंतला देवी, जिन पर हाल ही में फिल्म बनी थी. विद्या बालन ने शकुंतला देवी का रोल निभाया था.
फिल्म रिव्यू: शकुंतला देवी