The Lallantop

मॉडल को मारा, पैर काटकर फ्रिज में रखे, अब सिर सूप में तैरता मिला

पूर्व पति और उसके मां-बाप ने पहले कार से टक्कर मारी, फिर घर में ले जाकर काटा

post-main-image
मॉडल एबी चोई (बाएं) और उनका पूर्व पति | फाइल फोटो: इंस्टाग्राम/इंडिया टुडे

हांगकांग की मशहूर मॉडल एबी चोई का सिर मिला है. मंगलवार, 21 फरवरी को वो अचानक लापता हो गई थीं. गायब होने के दो दिन बाद ही ताई पो जिले के एक घर के फ्रिज में उनके कटे हुए पैर मिले थे. उस घर से एक बिजली की आरी, एक मांस काटने की मशीन और उनके कपड़े भी बरामद हुए थे. लेकिन चोई के बाकी अंग गायब थे.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने बड़े स्तर पर जांच शुरू की. जांच के दौरान घर में पुलिस को छिपा हुआ एक बड़ा बर्तन मिला. आमतौर पर लोग इस बर्तन को सूप रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. बर्तन में ही पुलिस को एबी चोई का सिर मिला.

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस सुपरिटेंडेंट एलन चुंग ने मीडिया को बताया,

'मॉडल एबी चोई का सिर जिस हालत में मिला, वह बेहद हैरान करने वाला था. सूप के जिस बर्तन में सिर मिला, वो एक तरल पदार्थ से भरा हुआ था. उसमें ऊपर मूली और गाजर के टुकड़े तैर रहे थे. सूप का फैट ऊपरी हिस्से में जम चुका था. सिर पर कोई त्वचा या मांस नहीं था.'

एलन चुंग ने आगे बताया कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चोई का पूर्व पति एलेक्स क्वांग, ससुर क्वांग काऊ और देवर एंथोनी क्वांग शामिल है. इसके अलावा चोई की पूर्व सास जेनी ली को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मॉडल पर पहले एक कार से हमला किया गया. इस हमले में मॉडल बेहोश हो गई और फिर आरोपी उन्हें घर में उठाकर ले गए. और उनकी हत्या कर दी.

एबी चोई को क्यों मार डाला?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 28 साल एबी चोई का अपने पूर्व पति और उसके परिवार के साथ 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. एबी इस संपत्ति को बेचना चाह रही थीं. उनके इस फैसले से उनका पूर्व पति और उसके घरवाले खुश नहीं थे. बीते कुछ महीनों के दौरान कई बार इस बात को लेकर काफी कलह भी हुई थी.

वीडियो: फॉरेंसिक रिपोर्ट बनाने वाले कर रहे हैं घपला, स्टिंग ऑपरेशन में क्या पर्दाफाश हुआ?