The Lallantop
Logo

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में आतंकियों के सबसे बड़े ठिकाने मुरीदके पर स्ट्राइक क्यों जरूरी थी?

Operation Sindoor: Muridke में पढ़ाई और इलाज का दिखावा कर आतंक की नर्सरी चल रही थी.

पाकिस्तान में पंजाब के अंदर मुरीदके (Muridke Air Strike) में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने को निशाना बनाया गया है. यहां ‘मरकज़ तैयबा मुरीदके’ में पढ़ाई और इलाज का दिखावा कर आतंक की नर्सरी चल रही थी. ये हाफ़िज सईद के आतंकी संगठन का ही हिस्सा है. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे भी लश्कर-ए-तैयबा का ही हाथ है, इसलिए सेना ने मुरीदके को निशाने पर लिया. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखिए.