पाकिस्तान में पंजाब के अंदर मुरीदके (Muridke Air Strike) में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने को निशाना बनाया गया है. यहां ‘मरकज़ तैयबा मुरीदके’ में पढ़ाई और इलाज का दिखावा कर आतंक की नर्सरी चल रही थी. ये हाफ़िज सईद के आतंकी संगठन का ही हिस्सा है. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे भी लश्कर-ए-तैयबा का ही हाथ है, इसलिए सेना ने मुरीदके को निशाने पर लिया. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखिए.