The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तानी आतंकियों, सरकार और ‘ह्यूमर’ वालों को धरके जवाब मिले

Operation Sindoor के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने मीम मोर्चा संभाला.

सोशल लिस्ट में आज बात Operation Sindoor की. PoJK और पाकिस्तान पर Operation Sindoor के बाद सोशल मीडिया पर #IndianArmy, #OperationSindoor और #IndianAirForce ट्रेंड पर रहे. सोशल मीडिया के धुरंधरों ने मीम मोर्चा भी संभाला और Pakistani Humour का भी जवाब दिया गया. भारतीयों की यूनिटी को भी सराहा गया.