The Lallantop

हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ केस दर्ज, महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके संदीप सिंह ने केस दर्ज होने के बाद कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप झूठे हैं.

Advertisement
post-main-image
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (फाइल फोटो- PTI)

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. दो दिन पहले एक महिला कोच ने उनके ऊपर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था. हरियाणा के DGP ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित की है. SIT को निर्देश मिला है कि वो पूरे मामले की डिटेल्ड जांच करे और जल्द से जल्द रिपोर्ट दे. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके संदीप सिंह ने केस दर्ज होने के बाद कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप झूठे हैं.

Advertisement
तीन सदस्यों की SIT

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर-26 थाने में FIR दर्ज हुई है. ADG ममता सिंह की अध्यक्षता में SIT गठित हुई है. उनके अलावा दो और अधिकारी इस जांच टीम में हैं. संदीप सिंह के खिलाफ IPC की धारा-354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. इससे पहले महिला कोच ने 30 दिसंबर को एसपी के पास एक शिकायत जमा की थी.

केस दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 

Advertisement

“मेरी छवि को खराब करने के लिए माहौल बनाया गया है. जूनियर कोच ने मेरे खिलाफ जो झूठ आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी सही तरीके से जांच हो. नैतिकता और इंसानियत के आधार पर मैं खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं. जो भी रिपोर्ट आए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, उसके बाद मुख्यमंत्री जी अगला फैसला लें.”

संदीप सिंह हरियाणा के पिहोवा से बीजेपी विधायक हैं. शिकायत में महिला कोच ने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने महिला खिलाड़ियों के साथ भी छेड़छाड़ की है. महिला कोच के मुताबिक संदीप सिंह ने उनसे इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टैक्ट किया. इस बातचीत के बाद संदीप ने उन्हें अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. कुछ डॉक्यूमेंट्स के नाम पर उनसे आवास पर आने के लिए कहा गया और फिर वहां पर 'छेड़छाड़' की गई.

'CM और मंत्री ने मदद नहीं की'

शिकायत में कोच ने कहा है कि उन्हें मनपसंद पोस्टिंग और दूसरी सुविधाओं का लालच दिया गया था. इस दौरान उनसे कहा गया था कि अगर बात मानी जाएगी, तो सबकुछ मिलेगा. लेकिन पीड़िता के मुताबिक उन्होंने मंत्री की कोई भी मांग नहीं मानी, इस वजह से उनका कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही उनकी ट्रेनिंग को भी बंद करवा दिया गया.

Advertisement

कोच ने शिकायत में लिखा, 

"मामले की शिकायत करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री से लेकर दूसरे मंत्रियों से संपर्क किया था. उनसे मदद की अपील की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया."

इन आरोपों को संदीप सिंह ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. संदीप सिंह ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने उस लेडी कोच से कभी मुलाकात भी नहीं की.

वीडियो: दुनियादारी: ब्राज़ील को तीन विश्वकप जिताने वाले पेले, जिन्होंने हज़ारों लोगों को मरने से बचाया

Advertisement