The Lallantop

कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो क्यों, सरकार ने संसद में वजह बताई है

लेकिन इस सवाल का जवाब फिर भी नहीं दिया.

Advertisement
post-main-image
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो पर पूछे गए सवाल का जवाब राज्यसभा में देते हुए केंद्रीय मंत्री ने इसके पीछे की वजह बताई है. (फीटो-पीटीआई)
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर को लेकर विपक्ष शुरू से सवाल उठाता रहा है. कुछ गैर भाजपा शासित राज्यों से पीएम मोदी की तस्वीरें वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाने की खबरें भी आई थीं. अब राज्यसभा में सरकार की तरफ से इस फोटो की जरूरत के बारे में जवाब आया है. इसमें बताया गया है कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वैक्सीन सर्टिफिकेट पर छापी गई है. आप भी जान लीजिए. 'पीएम मोदी की फोटो से जागरूकता आती है' कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व जर्नलिस्ट कुमार केतकर ने सरकार से वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने सवाल किया था कि क्या सर्टिफिकेट पर पीएम की तस्वीर छापना जरूरी है? केतकर ने ये भी पूछा था कि तस्वीर छापे जाने के पीछे का कारण क्या है. इन सवालों का जवाब स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में दिया. उन्होंने राज्यसभा को बताया कि कोविड-19 (Covid-19) एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना इस बीमारी को फैलने से रोकने का सबसे कारगर उपाय है, और सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी के मैसेज के साथ फोटो लगी होने से लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि
"वैक्सीन सर्टिफिकेट में प्रधानमंत्री के मैसेज के साथ फोटो होना वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करता है. ये सरकार की नैतिक और नीतिगत जिम्मेदारी है कि वो इस तरह के जरूरी मैसेज लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाए."
मंत्री ने बताया कि लोगों को कोविन (Cowin) के जरिए जो वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं, वो स्टैंडर्ड हैं और WHO के नॉर्म्स के हिसाब से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से ये भी पूछा गया था कि क्या किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की फोटो नहीं लगाई है? इस पर मंत्री ने बताया कि सभी राज्य वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, और एक स्टैंडर्ड फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं. बता दें कि वैक्सीन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ 'दवाई भी और कड़ाई भी' का मैसेज लिखा रहता है. कई राज्यों और विपक्ष के नेताओं ने सर्टिफिकेट पर पीएम की फोटो लगे होने पर आपत्ति जताई है. इस सवाल का जवाब नहीं मिला कुमार केतकर ने एक सवाल और पूछा था जिसका जवाब अभी सरकार ने नहीं दिया है. केतकर ने पूछा कि क्या इससे पहले देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने पोलिया, खसरा आदि के सर्टिफिकेट पर इस तरह से अपनी फोटो छापने को जरूरी बनाया है? अब इंतजार है कि इस सवाल का जवाब सरकार क्या देती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement