The Lallantop

एटली-अल्लू अर्जुन की वजह से दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' छोड़ी!

संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में पहले दीपिका पादुकोण होने वाली थी. फिर खबर आई कि आठ घंटे की शिफ्ट वाली शर्त के बाद वो इस फिल्म से अलग हो गईं. मगर अब उनके फिल्म छोड़ने की असली वजह पता चली है.

Advertisement
post-main-image
'स्पिरिट' में अब प्रभास के अपोज़िट तृप्ति डिमरी नज़र आएंगी. जो 'एनिमल' में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं.

पिछले कई दिनों से Deepika Padukone और Sandeep Reddy Vanga चर्चा में हैं. पहले खबर आई कि वांगा की Prabhas स्टारर फिल्म Spirit में दीपिका पादुकोण होंगी. फिर चर्चा हुई की दीपिका इस प्रोजेक्ट से अलग हो गई हैं. जिसके पीछे उनकी बहुत सारी डिमांड्स बताई गई. कहा गया कि दीपिका स्ट्रिकली सिर्फ 8 घंटे काम करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया. बाद में संदीप रेड्डी ने अनाउंस किया कि दीपिका की जगह फिल्म में Triptii Dimri को कास्ट किया गया है. अब फाइनली ये पता चला है कि दीपिका ने वांगा की फिल्म को ना क्यों कहा? इसके पीछे की असली वजह क्या थी?

Advertisement

जिस वक्त दीपिका के 'स्पिरिट' से अलग होने की खबर आई, कई तरह के दावे किए जाने लगे. कहा गया कि दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट के साथ-साथ कई और डिमांड्स रखी हैं. जैसे वो फिल्म में हाई फीस के अलावा प्रॉफिट शेयर भी करना चाहती हैं. किसी स्पेसिफिक भाषा में वो फिल्म को नहीं करना चाहती हैं. इन सारी डिमांड्स को मेकर्स नहीं मान पाए. इसलिए उन्होंने दीपिका को फिल्म से ड्रॉप करने का फैसला लिया. फिर वांगा ने इनडायरेक्टली दीपिका को गंदा पीआर गेम खेलने वाला भी बताया.

हालांकि ना तो दीपिका ने और ना ही वांगा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. वांगा ने भी ये कभी साफ-साफ नहीं बताया कि दीपिका इस प्रोजेक्ट से क्यों अलग हुई्. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका अपनी डिमांड्स नहीं बल्कि Atlee और Allu Arjun की फिल्म की वजह से 'स्पिरिट' से अलग हो गईं. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

Advertisement

''दीपिका को 'स्पिरिट' की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. जो रोल संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें ऑफर किया था, उससे दीपिका बहुत खुश थीं. यहां तक की फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी बनने लगा था. मगर इसके बाद एटली ने दीपिका को अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 ऑफर कर दी. अब ये वाली स्क्रिप्ट दीपिका को वांगा की 'स्पिरिट' से भी ज़्यादा अच्छी लग गई. अब दीपिका ये दोनों प्रोजेक्ट्स साथ नहीं कर सकती थीं. इसलिए उन्होंने 'स्पिरिट' छोड़ने का फैसला किया. दीपिका ने फीस, 8 घंटे की शिफ्ट और बाकी मतभेदों का हवाला देते हुए इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया. मगर असली वजह ये नहीं थी.''

सोर्स ने आगे बताया कि सच तो ये है कि दीपिका ने जो भी ऑब्जेक्शन बताए, वांगा सबकुछ मानने को तैयार हो गए. मगर दीपिका को अल्लू अर्जुन वाली फिल्म का ऑफर ज़्यादा अच्छा लगा इसलिए उन्होंने 'स्पिरिट' छोड़ दी. जो कि सही भी है. दीपिका 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास के साथ काम कर चुकी हैं. मगर अल्लू अर्जुन के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस उनके लिए बिल्कुल अलग होगा. इसलिए उन्होंने ये प्रोजेक्ट चुना. 

वीडियो: इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं

Advertisement

Advertisement