The Lallantop
Logo

तारीख: वो भारतीय राजा जिसने इंडोनेशिया तक झंडे गाड़ दिए

जब चोलों का उदय हुआ, तब पहली बार तमिल और तेलुगु तटों के विशाल क्षेत्र को एकजुट किया गया. एक तमिल-भाषी साम्राज्य का निर्माण किया गया जो लगभग 300 वर्षों तक चला.

Advertisement

कुछ कहते हैं नेपोलियन महान था. कुछ अशोक या अकबर का नाम लेते हैं. लेकिन दूर दक्षिण में एक राजा ऐसा भी था, जिसने इंडोनेशिया तक परचम लहराया. तमिलनाडु से आया और पूरा पूरब जीत के गया. दक्षिण से आकर गंगा पार तक विजय हासिल की और फिर गंगा के पानी से ही अपनी भूमि को सींचा. कौन था वो शिवभक्त राजा, जिसने बनवाया दक्षिण का सबसे बड़ा शिवलिंगम? जिसने श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया तक को जीता. फिर भी महान शासकों की जब भी गिनती की जाती है तो इस राजा का नाम क्यों नहीं आता? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement