The Lallantop

लोनी में बुजुर्ग की पिटाई का मामला, पुलिस ने सपा नेता उम्मेद पहलवान को क्यों गिरफ्तार कर लिया?

इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
post-main-image
बाईं ओर- गिरफ्तार सपा नेता उम्मेद पहलवान. दाईं ओर- बुज़ुर्ग को पीटे जाने के वीडियो का स्क्रीनशॉट.
गाज़ियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने 19 जून को समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक गुलशन नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को दिल्ली के जेपी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. उम्मेद पर इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप हैं. आरोप है कि उम्मेद ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हुए फेसबुक लाइव किया था, जिसके बाद से माहौल बिगड़ा. उम्मेद के फेसबुक प्रोफाइल पर उनका परिचय Leader at Samajwadi party लिखा हुआ है. जबकि गुलशन भी बुज़ुर्ग को पीटने में आरोपी है. इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गाज़ियाबाद के SSP अमित पाठक ने बताया कि चूंकि दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, इसलिए उन्हें गाज़ियाबाद लाया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. लोनी मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही उम्मेद पहलवान फरार चल रहा था. उसकी आख़िरी लोकेशन दिल्ली-नोएडा के आस-पास की देखी गई थी. इसी के बाद से पुलिस दिल्ली में ख़ासी तलाशी कर रही थी. इस बीच उम्मेद अपने कुछ परिचितों से वॉट्सऐप के माध्यम से जुड़ा हुआ था. इससे पुलिस को उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मुस्लिम बुज़ुर्ग का वीडियो वायरल करने वाले सपा नेता के खिलाफ 2017 में गाजियाबाद के BJP नेता ने गोकशी की FIR दर्ज करवाई थी. हालांकि जांच के बाद उम्मेद पहलवान का नाम FIR से हटा दिया गया था. आरोपी ने ताबीज वाली बात कबूली वहीं दूसरी तरफ मामले में पुलिस के जांच अधिकारी ने डासना जेल में बंद मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर के बयान दर्ज किए. अपने बयान में प्रवेश ने माना है कि उसने बुजुर्ग की पिटाई की थी. उसने अधिकारियों को बताया कि वो काफी गुस्से में था. क्योंकि उसे लगता था कि अब्दुल समद के द्वारा दिए गए ताबीज़ की वजह से उसकी पत्नी के गर्भ में 6 महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. ताबीज की वजह से ही उसके साथ बुरा हो रहा है. प्रवेश गुर्जर ने बताया कि कल्लू ने दाढ़ी काटी थी, क्योंकि वो भी बहुत गुस्से में था. जिस समय ये घटना हुई उस वक्त वहां पर कई लोग मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement