30 अगस्त 2016 (अपडेटेड: 30 अगस्त 2016, 09:28 AM IST)
अखिलेश यादव जो हैं यूपी की असेंबली में तेल लगे पोट्रेट उघार रहे थे. तेल लगे से घिनहा न समझिए. उसको ऑइल पेंटिंग कहते हैं. इसमें आज तक (नॉट न्यूज वाला चैनल) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे लोगों के चित्र थे और बाकी लोग वो जो स्पीकर थे. हमारे हाथ फोटोज लगीं. हमको उसमें कुछ और ही कहा जा रहा सुनाई पड़ा. आप भी देख लो. ओनली फॉर फन है. लोड नहीं लेना है. बत्तीसी पर ले लो ,दिल पर मत लेना. भूल-चूक लेनी-देनी है.
बहन मायावती को देखकर भावुक हो पड़े सपाई
बिकॉज़ लव इज इन द एयर
और जलनखोरों की क्लास में
जब आपका और आपके दोस्त का क्रश एक ही हो
अखिलेश यादव उन लोगों में हैं, जो प्राइमरी कैमरे से भी सेल्फी ले सकते हैं