The Lallantop

'INDIA' पर एकमत नहीं उमर और फारूक अब्दुल्ला, बेटे की राय पर पिता का 'परमानेंट' जवाब

उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि INDIA गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है और गठबंधन के एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है.

post-main-image
फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र के साथ 'मिलकर' काम करने पर जोर दिया. (फोटो - पीटीआई)

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान को खारिज करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि 'INDIA' गठबंधन स्थाई है. उन्होंने कहा कि जो लोग मानते हैं कि ये गठबंधन सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए है, वे गलत हैं. बीते कुछ दिनों से 'INDIA' गठबंधन के नेताओं के बीच विरोधाभास देखने को मिला है. इसी क्रम में 9 जनवरी को उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए.

उमर की ये टिप्पणी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियों की पृष्ठभूमि में आई थी. उमर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?

9 जनवरी को फारूक अब्दुल्ला जम्मू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे INDIA गठबंधन में छिड़ी कलह के बारे में पूछा गया. अब्दुल्ला ने जवाब दिया कि ये गठबंधन सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं है, बल्कि ये भारत को मजबूत करने और नफरत को खत्म करने के लिए है. उन्होंने आगे कहा, 

"जो लोग मानते हैं कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए है वे गलत हैं. ये गठबंधन स्थाई है, ये हर दिन और हर पल के लिए है."

अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार केंद्र से लड़गी नहीं, बल्कि यहां के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए मिलकर काम करेगी.

उनका ये बयान नेशनल कॉन्फ्रेंस के ही एक सांसद आगा रुल्लाह की टिप्पणी के बाद आया था. रुल्लाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं से दूर नहीं होना चाहिए और लोगों को उन्हें "दिल्ली के प्रतिनिधि" के रूप में नहीं देखना चाहिए.

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और AAP एक-दूसरे पर हमलावर हैं. दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर दोनों पार्टियां INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. लोकसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने दिल्ली में साथ चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CM फेस न बताना BJP की मजबूरी या रणनीति, या फिर इतिहास ने कदम बढ़ाने से रोका?

विरोधी बयानबाजियों के बीच 9 जनवरी को उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन के सभी सदस्यों की बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा था, 

"अगर ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए. हम अलग-अलग काम करेंगे. लेकिन अगर ये विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें एक साथ बैठना होगा और सामूहिक रूप से काम करना होगा."

उमर अब्दुल्ला ने ये टिप्पणी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर की थी. दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग लड़ने पर तेजस्वी ने कहा था कि उनका गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए था.

इसी पर उमर अब्दुल्ला ने कह दिया कि जहां तक उन्हें याद है, इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि मुद्दा ये है कि INDIA गठबंधन की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है. अब्दुल्ला ने दावा किया कि गठबंधन के एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है.

वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP और भाजपा में पोस्टर वॉर, चुनावी हिंदू और चुनावी मुस्लिम कहा