The Lallantop

उद्धव ठाकरे को 40 नहीं '440' का झटका देने की तैयारी में हैं एकनाथ शिंदे!

एक बहुत बड़ी सूची एकनाथ शिंदे ने तैयार कर ली है. प्लान कामयाब होने की काफी संभावना है.

Advertisement
post-main-image
एकनाथ शिंदे. (फोटो-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना को घुटनों पर लाने वाले एकनाथ शिंदे एक और बड़ी तैयारी में है. इस बार उनका कदम कामयाब रहा तो शिवसेना को ‘440' का झटका लग सकता है. इससे उद्धव ठाकरे के लिए सरकार क्या राजनीतिक अस्तित्व को ही बचाने की नौबत आ जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के कम से कम 400 पूर्व पार्षदों और कुछ सांसदों की सूची बनाई है, जो उनके साथ जा सकते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार बनती है तो उनका साथ देने वाले पूर्व पार्षदों और सांसदों को सरकार में शामिल किया जा सकता है. शिंदे का दावा है कि 40 से ज्यादा विधायक पहले ही उनके साथ हैं. अब ये 400 पूर्व पार्षदों और सांसदों वाली योजना भी काम कर गई तो उद्धव ठाकरे और शिवसेना को बड़ा झटका लग सकता है. ये इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है कि मानसून के बाद जल्दी ही नगर निकाय चुनाव होंगे, और अगर ये नेता भी शिंदे के साथ चले गए तो शिवसेना को बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

अखबार के मुताबिक शिंदे के बेटे श्रीकांत समेत पार्टी के कई अन्य सांसद भी शिंदे कैंप में शामिल होने के लिए तैयार हैं. यहां तक ​​​​कि वाशिम की सांसद भावना गवली ने कथित तौर पर उद्धव से कहा है कि उन्हें बीजेपी के साथ जाना चाहिए. बताया जाता है कि उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तलवार लटक रही है.

Advertisement

ख़बर के मुताबिक महाराष्ट्र के एक बड़े बीजेपी नेता ने कहा है,

'हमें जानकारी है कि 14 से 15 सांसद शिंदे गैंग में शामिल होने जा रहे हैं. उनमें से ज्यादातर पीएम मोदी की लहर  की वजह से चुने गए हैं और उन्हें डर है कि वे अगली बार चुनाव नहीं जीत पाएंगे. इसलिए वे शिंदे गैंग के साथ आएंगे.''

बता दें कि शिवसेना का हमेशा से बीएमसी में दबदबा रहा है. ऐसे में अगर शिवसेना के पदाधिकारी शिंदे खेमे में जाते हैं तो फिर पार्टी के लिए BMC चुनाव में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

Advertisement

Advertisement