टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में श्रिया ने बताया
कि वो अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाने स्पेन गई थीं. 13 मार्च को जब वो अपने पति के साथ बाहर निकलीं, तब उन्हें मामले की गंभीरता समझ आई. जिस रेस्त्रां में उनकी बुकिंग थी, वो बंद हो चुका था. पूरे देश में लॉकडाउन लग चुका था. पुलिस एक परिवार से सिर्फ एक ही सदस्य को बाहर निकलने के लिए अलाउ कर रही है. वो भी तब जब बहुत ज़रूरी हो. एक बार तो श्रिया और उनके पति को भी पुलिस ने रोक दिया. लेकिन आंद्रेई गोरे हैं और श्रिया इंडियन, तो पुलिसवालों को लगा कि ये साथ नहीं हैं, इसलिए छोड़ दिया.

अपनी शादी वाले दिन पति आंद्रेई के साथ श्रिया.
ये तो सिर्फ ट्रेलर था. असली पिक्चर तब शुरू हुई जब आंद्रेई के गले में खराश शुरू हुई और बुखार आने लगा. अफरातफरी में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उन्हें देखकर डॉक्टर भी घबरा गए. बकौल श्रिया, डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें यहां से ले जाइए. अगर इन्हें कोविड 19 नहीं भी है, तो अस्पताल में रहने से हो सकता है. इसके बाद श्रिया और आंद्रेई घर आए. दवाइयों के साथ प्रीकॉशंस भी लेनी शुरू कीं. पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में सोने लगे. सुरक्षित दूरी बनाकर रखी. और सेल्फ आइसोलेशन में बने रहे. अब आंद्रेई की तबीयत ठीक है.

थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' में श्रिया ने अजय देवनग की पत्नी का रोल किया था.
श्रिया ने ये भी बताया कि स्पेन में लोग रोज रात 8 बजे अपनी बालकनी में निकलते हैं. 10 मिनट तक तालियां बजाते हैं. गाने गाते हैं. और फिर अंदर चले जाते हैं. श्रिया तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. 2001 में 'ईष्टम' नाम की तेलुगू फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 2003 में रितेश देशमुख के साथ 'तुझे मेरी कसम' से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ. अपनी पहली तमिल फिल्म 'थिरुविलायादल अरम्बम' में वो धनुष के साथ नज़र आईं. 2008 में वो हॉलीवुड फिल्म 'दी अदर एंड ऑफ दी लाइन' में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन हिंदी फिल्म ऑडियंस ने उन्हें पहचाना 2007 में आई फिल्म 'आवारापन' के बाद, जिसमें वो इमरान हाशमी के अपोज़िट नज़र आई थीं. हालांकि इन्हें सबसे ज़्यादा रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी- दी बॉस' के लिए जाना जाता है. श्रिया आखिरी बार एन.टी. रामा राव की लाइफ पर बनी फिल्म 'एनटीआर कथानायकुडु' में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आई थीं.
वीडियो देखें: लॉकडाउन में पुणे-मुंबई के बीच अटके जैकी का बिड़ू मोड में कोरोना पर वीडियो वायरल