The Lallantop

सबके सामने बुरी तरह क्यों लड़े ट्रंप-जेलेंस्की? इस बात पर गर्म हुआ था मामला, जेलेंस्की के कपड़ों का भी रोल

Trump Zelenskyy clash: वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई. उनके बगल में जेडी वेंस भी बैठे थे. तीनों बातचीत कर ही रहे थे कि इसी बीच ये बातचीत तीखी नोकझोंक में बदल गई. तीनों ने क्या-क्या कहा था?

Advertisement
post-main-image
ट्रंप-ज़ेलेंस्की की वॉइट हाउस में मुलाक़ात तीखी बहस में कैसे हुई तब्दील हो गई? (फ़ोटो - AP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस. वॉइट हाउस में इन तीनों के बीच हुई गर्मागर्मी ख़ूब सुर्खियां बटोर रही है. अब क्या होगा, बाक़ी देशों ने इस पर क्या कहा, जैसे तमाम विचार आपके मन में कौंध रहे होंगे. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आख़िर मिनरल डील को लेकर होने वाली ये हाई लेवल बातचीत, कैसे एक सार्वजनिक तमाशे में तब्दील हो गई (Trump Zelenskyy clash Vance). किसने क्या कहा, एक-एक बात, शब्दशः-

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की, डॉनल्ड ट्रंप को बता रहे थे कि वो रूस के राष्ट्रपति व्लोदिमिर पुतिन के साथ बात ना करें. पुतिन के साथ शांति वार्ता में ‘कोई समझौता’ ना हो. इस दौरान चर्चा आगे बढ़ती है.

ज़ेलेंस्की : जेडी, आप किस तरह की कूटनीति (Diplomacy) के बारे में पूछ रहे हैं? आपका क्या मतलब है?

Advertisement

वेंस : मैं उस तरह की कूटनीति की बात कर रहा हूं, जो आपके देश में मची तबाही को ख़त्म कर देगी. यानी आप शांति की तरफ़ बढ़ सकेंगे.

ज़ेलेंस्की : हां, लेकिन अगर आप…

वेंस : राष्ट्रपति ज़ेंलेस्की, मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफ़िस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर ट्रायल चलाने की कोशिश करना, अपमानजनक है. अभी, आप लोग घूम-घूम कर सैनिकों को अग्रिम मोर्चे पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. क्योंकि आपके पास मैन पावर की समस्या है. आपको अमेरिकी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा करना चाहिए.

Advertisement

ज़ेलेंस्की : क्या आप कभी यूक्रेन में हमारी समस्याओं को देखने गए हैं?

वेंस : मैंने स्टोरीज देखी हैं. मैं जानता हूं कि क्या होता है कि आप लोगों को प्रचार दौरे (Propaganda Tour) पर ले जाते हैं, राष्ट्रपति महोदय. क्या आप इस बात से सहमत नहीं हैं कि आपको अपनी सेना में लोगों को लाने में समस्याएं हुई हैं. क्या आपको लगता है कि अमेरिका के ओवल ऑफिस में आना और उस प्रशासन पर हमला करना अच्छा है, जो आपके देश की तबाही को रोकने की कोशिश कर रहा है?

ज़ेलेंस्की : सबसे पहले, युद्ध के दौरान हर किसी को समस्याएं होती हैं. यहां तक कि आपको भी. आपके पास अच्छे समाधान हैं और अभी आपको इसका एहसास नहीं है. लेकिन भविष्य में आपको इसका एहसास होगा.

अब इस बहस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की एंट्री होती है.

ट्रंप : आप ये नहीं जानते. हमें मत बताइये कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं. हम एक समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.

ज़ेलेंस्की : मैं आपको बता नहीं रहा हूं, मैं बस जवाब दे रहा हूं.

वेंस : आप बिल्कुल यही कर रहे हैं.

ट्रंप ने अपनी आवाज़ ऊंची करते हुए कहा : आप ये तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे. हम बहुत अच्छा और बहुत मज़बूत महसूस करेंगे.

इस दौरान ज़ेलेंस्की बोलने की कोशिश करते हैं. लेकिन ट्रंप बोलते चले जाते हैं.

ट्रंप : आप अभी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं. आपने ख़ुद को बहुत बुरी स्थिति में डाल दिया है. अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं. आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप जो कर रहे हैं, वो इस देश (अमेरिका) के लिए बहुत अपमानजनक है.

ज़ेलेंस्की : मैं कार्ड नहीं खेल रहा हूं. मैं बहुत सीरियस हूं.

वेंस : क्या आपने एक बार भी (हमें) धन्यवाद कहा है?

ज़ेलेंस्की : बहुत बार.

वेंस : नहीं, इस बैठक में. इस पूरी बैठक में? अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के लिए तारीफ के कुछ शब्द कहें, जो आपके देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 43 लाख करोड़ की 'मिनरल डील' की पूरी कहानी, जिसने पूरी दुनिया में ट्रंप-जेलेंस्की का तमाशा बना दिया

ज़ेलेंस्की : हां, आप सोचते हैं कि अगर आप युद्ध के बारे में बहुत ऊंची आवाज़ में बोलेंगे...

ट्रंप : वो ज़ोर से नहीं बोल रहे हैं. आपका देश बड़ी मुसीबत में है. आपने बहुत कुछ बोल दिया है. आपका देश बड़ी मुसीबत में है.

ज़ेलेंस्की : मुझे पता है, मुझे पता है.

ट्रंप : आप ये चुनाव नहीं जीत रहे हैं. हमारी वजह से आपके पास ठीक-ठाक बाहर आने का (युद्ध से) अच्छा मौका है.

ज़ेलेंस्की : हम युद्ध के शुरू से ही मजबूत बने हुए हैं. हम अकेले हैं और हम कह रहे हैं. मैंने कहा- धन्यवाद.

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की बात पर कहा : आप अकेले नहीं हैं. हमने आपको सैन्य उपकरण दिए हैं. आपके लोग बहादुर हैं. लेकिन उनके पास हमारी सेना थी.  अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते, तो ये युद्ध दो हफ़्ते में ख़त्म हो जाता.

ज़ेलेंस्की : मैंने तीन दिन में पुतिन से भी यही सुना.

ट्रंप : इस तरह से व्यापार करने में बहुत मुश्किलात आएगी.

वेंस : बस, धन्यवाद कहिए.

ज़ेलेंस्की : मैंने ये बात कई बार कही है. कई बार अमेरिकी लोगों को धन्यवाद दिया है.

वेंस : स्वीकार करें कि मतभेद हैं और जब आप ग़लत हों, तो अमेरिकी मीडिया में लड़ने की कोशिश करने के बजाय, उन मतभेदों को सुलझाएं. हम जानते हैं कि आप ग़लत हैं.

ट्रंप : आप वहां दफ़न हो चुके हैं. आपके लोग मर रहे हैं. आपके पास सैनिकों की कमी हो रही है. नहीं, सुनिए... और फिर आप हमसे कहते हैं, 'मैं युद्धविराम नहीं चाहता. मैं युद्धविराम नहीं चाहता. मैं जाना चाहता हूं. मैं ये चाहता हूं, मैं वो चाहता हूं.

ज़ेलेंस्की : मैं युद्धविराम चाहता हूं. लेकिन…

ट्रंप : लेकिन ऐसा लगता नहीं है.

ज़ेलेंस्की : लेकिन हमारे लोगों से पूछिए, वो क्या सोचते हैं.

ट्रंप : आप बिल्कुल भी आभारी नहीं दिख रहे हैं. ये अच्छी बात नहीं है. मैं ईमानदारी से कहूं तो ये अच्छी बात नहीं है.

इसके बाद वॉइट हाउस में मौजूद पत्रकार किसी और मुद्दे पर सवाल पूछते हैं. इस बातचीत के के अंत में ट्रंप कहते हैं, 'ठीक है. मुझे लगता है कि हमने काफ़ी कुछ देख लिया है. आप क्या सोचते हैं? बढ़िया टेलीविज़न. मैं यही कहूंगा.'

कपड़ों का भी रोल

इस बहस के केंद्र में अमेरिका-यूक्रेन की मिनरल डील और रूस-यूक्रेन युद्ध तो था ही. लेकिन एक और चीज़, जिस पर लोगों का ध्यान कम ही गया, वो थे वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कपड़े. बताया गया कि ज़ेलेंस्की के कपड़ों ने भी ट्रंप को परेशान किया. दरअसल, ज़ेलेंस्की ने सूट नहीं पहना था. मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने मीडिया संस्थान एक्सियोस को इसकी जानकारी दी है.

बताया गया कि ट्रंप के सलाहकारों ने कई मौक़ों पर ज़ेलेंस्की की टीम से कहा कि वॉइट हाउस आने पर ज़ेलेंस्की के लिए अपने मिलिट्री स्टाइल के कपड़े को ना पहनना, ज़्यादा अच्छा होगा. लेकिन ज़ेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ, काले रंग की पोशाक पहने हुए वॉइट हाउस पहुंचे. सूट के बिना. सूत्रों का कहना है कि जब डॉनल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से हाथ मिलाया, तो उन्होंने कहा था-  'वो सज-धज कर आए हैं' जो एक तरह का तंज था.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच कौन सी डील हुई?

Advertisement