The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia-Ukraine war going to en...

रूस-यूक्रेन वॉर अब खत्म होने जा रहा है? ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की को राजी कर लिया!

Russia-Ukraine War: उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे वक्त से चली आ रही रूस-यूक्रेन जंग अब खत्म हो सकती है. Donald Trump ने Vladimir Putin और Volodymyr Zelensky से फोन पर लंबी बातचीत की. इस दौरान पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने के लिए भी आमंत्रित किया है.

Advertisement
Russia-Ukraine war going to end now? donald Trump convinced Putin and Zelensky on phone call
ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर की बात (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
13 फ़रवरी 2025 (Published: 08:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर लंबी बातचीत की. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को खत्म कर ‘शांति-वार्ता’ शुरू करने पर सहमति व्यक्त की गई. उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे वक्त से चला आ रहा युद्ध अब खत्म हो सकता है. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के साथ हुई बातचीत की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. बातचीत के दौरान पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने के लिए भी आमंत्रित किया है.

क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं (ट्रंप और पुतिन) ने अपने-अपने देशों की ताकत के बारे में बात की. साथ ही इस बात पर चर्चा की कि साथ मिलकर काम करने से कितना लाभ होगा. ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में होने वाली लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपनी टीमों को तुरंत बातचीत शुरू करने का निर्देश देंगे.

'यूक्रेन से ज्यादा कोई शांति नहीं चाहता…'

वहीं, जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरी उनसे (ट्रंप) से सार्थक बातचीत हुई. उन्होंने कहा,

‘हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे वक्त तक बात की. साथ ही टीम लेवल पर एक साथ काम करने और यूक्रेन की तकनीकी क्षमताओं पर चर्चा की. मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूँ कि उन्होंने इस बात में रुचि दिखाई कि हम एक साथ क्या हासिल कर सकते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी बातचीत का विवरण साझा किया. यूक्रेन से ज़्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता. हम आगे भी संपर्क बनाए रखने और आगामी बैठकों की योजना बनाने पर सहमत हुए.'

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप की अब पुतिन को धमकी, "यूक्रेन से समझौता करो वर्ना..."

‘…लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं.’

इससे पहले ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बातचीत की थी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

'अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर मेरी एक लंबी और सार्थक बातचीत हुई. हमने यूक्रेन, मिडिल ईस्ट, एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डॉलर की ताकत और कई अन्य विषयों पर चर्चा की. हमने अपने-अपने देशों की ताकत के बारे में बात की और एक साथ काम करने में हमारे पास जो बड़ा लाभ होगा, लेकिन सबसे पहले हम रूस-यूक्रेन के साथ युद्ध में हुई लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं.

Donald Trump
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी (फोटो: आजतक)

उन्होंने आगे लिखा कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देशों का दौरा करने के अलावा साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई है. 

वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के बीच फोन पर क्या बात हुई पता चल गया है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement