16 अक्टूबर (रविवार) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) देश का पहला राज्य बन गया जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने लगी है. इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने की. इसकी लॉन्चिंग के लिए एक भव्य कार्यक्रम रखा गया. इससे एक दिन पहले शनिवार को राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने डॉक्टरों से कहा था कि वे अपनी लिखी पर्ची में दवाइयां हिन्दी में ही लिखें. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. साथ ही शिवराज ने कहा कि पर्ची में Rx की बजाय श्री हरि (Shri Hari Hindi Prescription Viral) लिखें.
इस डॉक्टर ने पर्ची में Rx की जगह क्या लिखा? लोग खोज-खोजकर पढ़ रहे हैं
दवाइयों के नाम भी हिंदी में ही लिखे हैं.

इसके दो ही दिन बाद इसका परिणाम भी दिखने लगा है. राज्य के सतना जिले में मेडिकल ऑफिसर ने प्रिस्क्रिप्शन हिंदी में लिख दिया. साथ ही डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन की शुरुआत में Rx की जगह श्री हरि लिखा है. इस पर्ची की तस्वीर खासी वायरल है. वायरल तस्वीर के मुताबिक, कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश सिंह ने यह प्रिस्क्रिप्शन लिखा है. उनका हिंदी में पर्चा लिखना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. पहले आप भी देखिए ये वायरल तस्वीर…
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. सर्वेश ने बताया कि रविवार को वे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लाइव कार्यक्रम देख रहे थे. उन्होंने राज्य के सीएम का भाषण भी सुना. सीएम ने कहा था कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के पर्चे हिन्दी में लिखने की कोशिश करें. बस इसी बात पर विचार आया कि क्यों ना आज से इसकी शुरुआत की जाए. इसे लेकर लोग डॉ. सर्वेश की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि पर्ची हिंदी में लिखने से मरीजों को आसानी से समझ आएगी. इसके बाद कुछ और डॉक्टरों ने भी पर्ची में Rx की बजाय श्री हरि लिखना शुरू कर दिया. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- लोगों ने अपना पूरा दिमाग लगाया, लोगों को जमकर मजा आया!