The Lallantop

बाढ़ वाले इलाके में थे फडणवीस, नाराज शख्स को गाड़ी रोकने पर दिया धक्का? बवाल का Video वायरल

महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़. उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दौरा करने पहुंचे. इसी दौरान ये घटना हुई. BJP ने विपक्ष के आरोपों पर एक वीडियो जारी किया है और कहा है कि फडणवीस फिर उस व्यक्ति के घर भी गए थे

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र के नागपुर में आई बाढ़ में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 10,000 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. (फोटो क्रेडिट - X)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप-मुख्यमंत्री (Deputy CM) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नागपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके में एक आम इंसान को पकड़कर धक्का मारा. राज्यसभा सांसद और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shivsena UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

Advertisement

"सत्ता का घमंड इंसान को आम लोगों की मुश्किलें देखने ही नहीं देता. देखिए उप-मुख्यमंत्री फडणवीस नागपुर बाढ़ में मदद मांग रहे एक व्यक्ति को कैसे असंवैधानिक तरह से धक्का दे रहे हैं."

ये भी पढ़ें- संभाजी भिड़े के 'बहाने' फड़नवीस ने कांग्रेस पर किस एक्शन की बात कर दी?

Advertisement

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं उप-मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ आए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों से बहस कर रही हैं. वे उनसे अपने घर का दौरा करने की मांग करती हुई नज़र आ रही हैं. इसी बीच इन महिलाओं के साथ दिख रहे एक इंसान को फडणवीस ने अपनी तरफ खींचा और उसे आगे ले जाते दिखे. महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी X पर यही वीडियो शेयर किया है.

राजनीति से प्रेरित है वीडियो: BJP

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने इस वीडियो को भ्रामक और राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा,

"उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज नागपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उस समय वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स और भी कई लोग चाहते थे कि देवेंद्र फडणवीस उनके घर आएं. लेकिन एक नेता के लिए सबके घर जाना संभव नहीं है. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका, उप-मुख्यमंत्री फडणवीस ने उनका हाथ पकड़कर भीड़ के बीच से अपने पास खींच लिया. उन्होंने उससे कहा कि चल बाबा, आपके घर भी आ रहे हैं. फिर वे उनका हाथ पकड़कर उस शख्स के घर गए."

Advertisement

ये भी पढ़ें- BJP सरकार के लिए वोट देने वाली उंगली काटी और देवेंद्र फडणवीस को भेज दी

10,000 से ज़्यादा घर प्रभावित

नागपुर में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इसके चलते महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस 24 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. उन्होंने सुबह अंबाझारी झील के आसपास के इलाकों का दौरा किया. 23 सितंबर की रात झील का पानी आसपास के इलाकों में भर गया था. इससे पहले यहां भारी बारिश हुई.

इस भारी बारिश के चलते यहां 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 10,000 से ज़्यादा लोगों के घर प्रभावित हुए. बाढ़ का पानी और कीचड़ लोगों के घरों में घुस गया है. प्रशासन इसे साफ कराने में लोगों की मदद कर रहा है. साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी जा रही हैं. यहां के हालात बहुत गंभीर हैं. करीब 400 से भी ज़्यादा लोगों को अपने घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस पर केस करने वाले वकील को ईडी ने किया गिरफ्तार

वीडियो: महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में दलित युवक को उल्टा लटकाकर पीटा, आग के ऊपर छोड़ दिया

Advertisement