गांधी जी पर की थी टिप्पणी, संभाजी भिड़े के 'बहाने' फड़नवीस ने कांग्रेस पर किस एक्शन की बात कर दी?
महाराष्ट्र में विपक्ष लगातार संभाजी भिड़े पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री का फिर से एक बयान आया है.

"गांधी हों या सावरकर, राष्ट्रीय महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 2 अगस्त को विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा. वे संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) से जुड़ा मामले पर बयान दे रहे थे. इससे पहले विपक्षी दलों ने दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े पर कार्रवाई करने की मांग की थी, जिसका मुद्दा कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने उठाया.
न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने संभाजी भिड़े के खिलाफ निंदा प्रस्ताव स्वीकार करने की मांग की. विपक्षी दलों का कहना था कि भिड़े ने महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी महापुरुष का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फडणवीस ने ये भी कहा कि कांग्रेस के मुखपत्र शिदोरी पर भी कार्रवाई की जाएगी.
'भिड़े को नहीं दी गई सुरक्षा'फडणवीस ने बताया कि भिड़े के समर्थकों ने उनके लिए सुरक्षा की मांग की है. फिर भी उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं दी गई है. उनके खलाफ अमरावती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई गई है और पुलिस जल्द ही उनकी आवाज़ के सैंपल्स लेगी.
संभाजी भिड़े ‘श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान’ के संस्थापक हैं. पुलिस ने बताया कि उन पर पिछले हफ्ते अपने भाषण में महात्मा गांधी के वंश के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इसके लिए उन पर FIR भी दर्ज़ की गई है. भिड़े को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा,
कांग्रेस के मुखपत्र पर भी होगी कार्रवाई"भिड़े ने अपने संगठन के एक कार्यकर्ता को 'द कुरान एंड द फकीर' नाम की किताब से एक विवादास्पद हिस्सा पढ़ने के लिए कहा. इस बैठक की रिकॉर्डिंग्स नहीं हैं. ऐसे में पुलिस भिड़े की आवाज़ के सैंपल्स लेगी."
फडणवीस ने आगे कहा कि कांग्रेस के मुखपत्र शिदोरी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उसके खिलाफ वी. डी. सावरकर के बारे में आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए केस दर्ज़ किया जाएगा.
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने सदन को बताया कि भिड़े के समर्थकों ने उन्हें धमकी दी है. उन्होंने कहा कि भिड़े की गिरफ्तारी की मांग करने पर उन्हें ये धमकी दी गई. इस पर फडणवीस ने कहा कि वो विश्वास दिलाते हैं कि यशोमति ठाकुर को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और धमकी देने वाले का पता लगाया जाएगा.
वीडियो: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान से एकनाथ शिंदे, फडणवीस ने किनारा कर लिया