उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले IAS का ट्रांसफर कर दिया गया है. IAS रिंकू सिंह राही शाहजहांपुर में SDM पद पर कार्यरत थे. लेकिन अब उन्हें वहां से लखनऊ भेज दिया गया है. एक दिन पहले ही उन्होंने शाहजहांपुर में पदभार संभाला था.
वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का ट्रांसफर हो गया
IAS रिंकू सिंह राही शाहजहांपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत थे. अब उन्हें राजस्व परिषद, लखनऊ में नई जिम्मेदारी दी गई है.

इस घटना के बाद 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक लेटर जारी किया. इसमें विशेष सचिव विजय कुमार ने लिखा,
"प्रिय महोदय, शासन द्वारा जनहित में आपको वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध किए जाने का निर्णय लिया गया है."

IAS रिंकू सिंह राही शाहजहांपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत थे. अब उन्हें राजस्व परिषद, लखनऊ में नई जिम्मेदारी दी गई है. रिंकू सिंह का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह वकीलों के बीच कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते दिख रहे थे. यह कारनामा उनके कार्यभार संभालने वाले दिन ही हुआ था.
क्या था मामला?
रिंकू सिंह पहले मथुरा में जॉइंट मजिस्ट्रेट थे. वहां से उनका ट्रांसफर शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में कर दिया गया था. मंगलवार, 29 जुलाई को वो SDM का चार्ज संभालने पहुंचे थे. इसके बाद वह तहसील के दफ्तरों के दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को परिसर के अंदर दीवार पर टॉयलेट करते हुए देखा. IAS रिंकू ने उसे डांटा और सजा के तौर पर मौके पर ही उससे उठक-बैठक लगवाई. यह शख्स एक वकील का मुंशी था.
तहसील परिसर में पहले से ही वकीलों का धरना चल रहा था. जैसे ही उन्हें उठक-बैठक लगवाने का पता चला उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर SDM ने कहा कि इसमें कोई शर्म नहीं है. वह खुद भी उठक-बैठक लगा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने वकीलों के बीच ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कौन हैं IAS रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह राही 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं. वह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता एक आटा चक्की चलाते थे. रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने स्कॉलरशिप पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2008 में PCS एग्जाम पास करके अधिकारी बने. बाद में साल 2021 में उन्होंने UPSC परीक्षा दी और IAS बने.
वीडियो: ज्योति मौर्य के खिलाफ पति ने किया नया केस, कोर्ट ने जारी किया नोटिस