The Lallantop

'खाटू श्याम जा रहे थे', दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे हादसे में मारे गए लोगों के परिवार ने क्या बताया?

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे गलत दिशा में आती बस ने कार को टक्कर मारी.

post-main-image
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत. (फोटो क्रेडिट - इंडिया टुडे)

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 11 जुलाई की सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक बस और एक कार में टक्कर हुई. कार अपनी लेन में चल रही थी. लेकिन बस गलत दिशा से आ रही थी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि बस आती देख कार चालक ने गाड़ी की लाइन तेजी से बदलने की कोशिश की थी. लेकिन तभी बस के ड्राइवर ने भी लेन बदलने की कोशिश की और दोनों की टक्कर हो गई.

गाजियाबाद के यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने प्रेस नोट जारी कर बाताया कि ये घटना बहरामपुर राहुल विहार पुल के ऊपर सुबह करीब 6 बजे हुई. उन्होंने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.

एक ही परिवार के सदस्यों की मौत

खबरों के मुताबिक बस में खाली ड्राइवर था. वहीं, कार में कुल 8 लोग सवार थे. उसमें जिंदा बचे दो लोगों को पुलिस ने नोएडा के एसजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें एक 8 साल का बच्चा शामिल है.

परिवार के दो भाई नरेंद्र और धर्मेंद्र, उनकी पत्नियां अनीता और बबीता और उनके दो-दो बच्चे खाटू श्याम की तरफ जा रहे थे. इंडिया टुडे ने इस परिवार के अन्य सदस्यों से बात की है. पता चला कि नरेंद्र और धर्मेंद्र के एक बड़े भाई जितेंद्र हैं. उनके बेटे प्रियांशु ने बताया,  

"गाड़ी में मेरे दोनों चाचा थे. उनकी पत्नियां और दोनों के दो-दो बच्चे थे. ये सभी खाटू श्याम के लिए सुबह करीब 4 बजे निकले थे. हमें फोन आया था कि उनका एक्सीडेंट हुआ है. तो हम लोग तुरंत यहां पहुंचे. यहां आने पर पता चला कि केवल मेरे छोटे वाले चाचा और बेटा बचे हैं. बाकी सभी लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल दोनों नोएडा के एसजीएम अस्पताल में भर्ती हैं. चाचा के पैर में चोट लगी है. वहीं उनके लड़के के सिर में चोट आई है. उसके हाथ में फ्रैक्चर है."

प्रियांशु ने बताया कि उनके दादा खेती करते हैं. वहीं उनके छोटे चाचा यानी धर्मेंद्र ट्रैक्टर ड्राइवर हैं. और बड़े चाचा नरेंद्र की गांव में ही एक दुकान थी.

वीडियो: मेरठ के पेट्रोल पंप पर धांधली के खेल का पर्दाफाश, पैसे पूरे लेते थे, कम डालते थे पेट्रोल-डीजल