The Lallantop

नेपाली मूल के शख्स को ISI ने दी ट्रेनिंग, फिर जासूस बनाकर भेजा भारत, पूरा नेटवर्क पकड़ा गया

Delhi Police ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों एजेंट्स से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.

post-main-image
दिल्ली पुलिस ने ISI के नेटवर्क का खुलासा किया है. (इंडिया टुडे)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI के नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने जनवरी से मार्च 2025 तक एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया था. इस अभियान में केंद्रीय एजेंसियां भी शामिल थीं. पुलिस ने इस दौरान दो ISI एजेंट्स को भी गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक एजेंट नेपाली मूल का है. उसका नाम अंसारुल मियां अंसारी है. अंसारी के पास से भारतीय आर्म्ड फोर्सेज से जुड़े कई क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने दोनों को तिहाड़ जेल भेज दिया है.

अंसारुल मियां अंसारी को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. वह पाकिस्तान भागने की तैयारी में था. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में अंसारी ने बताया कि वह कतर में कैब चलाता था. वहां उसकी मुलाकात ISI के हैंडलर से हुई. उनके संपर्क में आने के बाद वो पाकिस्तान गया. जहां ISI के बड़े अधिकारियों ने उसे कई दिनों तक ट्रेनिंग दी.

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ISI ने उसे नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजा. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उसे गोपनीय दस्तावेजों की सीडी बनाकर पाकिस्तान भेजने का काम सौंपा था. अंसारी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को रांची के एक शख्स अखलाक आजम के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी अरेस्ट किया. आजम अंसारी की मदद कर रहा था. और ये दोनों लोग पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में थे. 

ISIS से जुड़े आतंकी गिरफ्तार हुए

इससे कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट (ISIS) के स्लीपर सेल से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके नाम अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ दइपरवाला और तल्हा लियाकत खान हैं. ये दोनों NIA की वांटेट लिस्ट में थे.

ये भी पढ़ें - आधी उम्र के ISI एजेंट से प्यार... जब RAW ने सूचना लीक कर पकड़ी पाकिस्तान की जासूस माधुरी गुप्ता

मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था. ये दोनों पिछले 2 साल से फरार चल रहे थे. सितंबर 2023 में NIA ने इन पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

वीडियो: Asim Munir को मिला सेना का सर्वोच्च पद, क्या पाकिस्तान में फिर हो सकता है तख़्तापलट?