The Lallantop
Logo

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जोरदार धमाका, 4 लोगों के मारे जानी की खबर है

यह धमाका किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट के पास हुआ है. इलाके के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (FC) के किले की पिछली दीवार के पास स्थित था.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के ‘किला अब्दुल्ला’ शहर में रविवार, 18 मई की रात एक जोरदार कार बम धमाका हुआ. इलाके के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्लाह रियाज ने बताया कि ये धमाका एक बाजार के पास हुआ. इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. बीस से ज्यादा लोग घायल हो गए. धमाके से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. और पास में बनी एक इमारत की बाहरी दीवार भी टूट गई. इसमें पाकिस्तान की पैरामिलिट्री फोर्स का दफ्तर था. पाकिस्तान की एक अर्धसैनिक फोर्स, जो खासतौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. देखें वीडियो.