The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: ISKCON Bengaluru vs Mumbai Case के वीडियो पर अमोघ लीला दास ने किया प्रभुपाद का अपमान?

Amogh Lila Das पर लग रहे हैं आरोप.

सोशल लिस्ट में आज बात ISKCON (The International Society for Krishna Consciousness) की. इस्कॉन के अमोघ लीला दास ने ISKCON Bangalore Case पर वीडियो बनाया. अब आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने प्रभुपाद का अपमान किया है. लोग अमोघ लीला दास से माफ़ी मांगने को कह रहे हैं. साथ ही उन पर एक्शन लेने की भी बात हो रही है. इन सबके बीच वीडियो से विवादित हिस्से को My Ashraya चैनल से हटा लिया गया.