एक महिला ने फर्ज़ी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. पति पर नज़र रखना चाहती थी. शक था कि पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर है. फर्ज़ी अकाउंट से किसी अन्य महिला की फेक फोटो पोस्ट भी की. लेकिन यह चालाकी उस पर ही उल्टी पड़ गई. जिस दूसरी महिला की फेक फोटो उसने पोस्ट की उसने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
फर्ज़ी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर पति पर रख रही थी नज़र, पुलिस ने अरेस्ट कर लिया
पति पर नज़र रखना एक महिला को भारी पड़ गया. नज़र रखने के लिए उसने एक महिला का फर्ज़ी अकाउंट बनाया था. लेकिन उस महिला ने अपने फर्ज़ी अकाउंट की शिकायत पुलिस से कर दी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार की गई 26 वर्षीय महिला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि उसे मंगलवार 20 मई को गिरफ्तार किया गया. महिला ने पूछताछ में एक अन्य महिला का नाम लिया. महिला को शक था कि उसका पति का इससे अफेयर है.
पुलिस के मुताबिक, मामला का खुलासा तब हुआ, जब एक 30 वर्षीय महिला ने अपने फर्ज़ी इंस्टाग्राम अकाउंट की शिकायत दर्ज कराई. उसका कहना था कि फर्ज़ी अकाउंट से उसकी तस्वीरें पोस्ट की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने फर्ज़ी अकाउंट से जुड़े सिम कार्ड को ट्रैक किया. पता चला कि सिम गाजीपुर में रजिस्टर्ड थी. इसका बाद आरोपी का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया,
गिरफ्तार की गई महिला की 2023 में शादी हुई थी. उसका पति नांगलोई में काम करता है. वहीं अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता है. उसने एक महिला के साथ अपने पति की एक पुरानी तस्वीर देखी थी. तब से ही उसे पति और शिकायत करने वाली महिला के बीच अफेयर होने का शक था.
पुलिस ने कहा कि फोटो उनकी शादी से पहले ली गई थी. फिर आरोपी महिला ने देखा कि उसका पति और शिकायतकर्ता एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. इसके बाद उसने अपने पति के इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग-इन किया और शिकायतकर्ता को कथित तौर पर गंदे मैसेज किए. जब शिकायतकर्ता महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया तो आरोपी ने शिकायत करने वाली महिला की फेक प्रोफाइल बनाई.
पुलिस अधिकारी ने कहा,
आरोपी ने शिकायत करने वाली महिला के अकाउंट से फोटो लीं. इसके बाद उन फोटो को बदलकर (मॉर्फ करके) फर्ज़ी अकाउंट पर पोस्ट किया. उसने शिकायतकर्ता के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी भी जुटाई. अकाउंट असली लगे इसके लिए महिला के दोस्तों से भी बातचीत शुरू की.
बकौल पुलिस आरोपी ने अपने पति को फॉलो रिक्वेस्ट भेजी. इंतज़ार करती रही कि वह उसकी रिक्वेस्ट अप्रूव करता है या नहीं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसके पति ने कहा कि उसे फर्ज़ी अकाउंट के बारे में पता नहीं था. उसने यह भी नहीं देखा कि शिकायतकर्ता ने उसे ब्लॉक कर दिया है.
वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने कियारा पर किया भद्दा कमेंट, ट्रोल होने पर किया डिलीट